अब तक 20 लाख से अधिक टैक्स की हो चुकी है वसूली
रायगढ़ टॉप न्यूज 2 दिसंबर 2023 । नगर निगम की ऑनलाइन टैक्स पेमेंट योजना लोगो को काफी पसंद आ रही है। टैक्सदाताओं को ये सुविधा संपत्ति कर, समेकित कर, जलकर,शिक्षा उपकर और यूजर चार्ज जैसे कर का भुगतान अब घर बैठे ऑन लाईन जमा कर पाने में सुविधा दे रही है निगम 28 अगस्त 2023 को ऑनलाइन टैक्स जमा करने के लिए pts online payment पोर्टल शुरू हुआ था जिसके माध्यम से अब तक लगभग 20 लाख से अधिक टैक्स की वसूली प्राप्त हो चुकी है । करदाता नगर निगम की वेबसाईट या ptsraigarh.in के पोर्टल पर जाकर घर बैठे निगम के सभी कर का भुगतान एक क्लिक के माध्यम से जमा कर सकते है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशानुसार निगम के राजस्व टीम के द्वारा अभी तक वार्डो में 50% DDN डिजिटल डोर नंबर स्टीकर QR code चिपकाया जा चुका है और बाकी के 50%घरों में DDN ,QR code लगाने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। करदाताओं को अब निगम कार्यालय में खड़े होला घंटो इन्तजार नही करना पड़ेगा ऑनलाइन पेमेंट करने से उनके समय की भी बचत होगी । नगर निगम के कर्मचारियों भी अपने अपने घरों के टैक्स ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर रहे है।
ऑनलाइन भुगतान हो जाने से करदाताओं के रिकार्ड सुरक्षित रहेंगे बार बार रिकार्ड को लाने ले जाने के परेशानी नही होगी सिर्फ एक क्लिक पर करदाता के सारे डेटा स्क्रीन पर मिल जाते है और मेनुअल में करदाता को घंटो लाइन में खड़े रहना पड़ता था जिससे उन्हें राहत मिलेगी और समय की भी बचत होगी ऑनलाइन सुविधा हो जाने जाने करदाता को रिकार्ड संभाल कर रखना पड़ता था जिससे अब उन्हें सहूलियत भी मिलेगी हम सभी निगम के कर्मचारियों ने भी अपने घरों के कर का भुगतान ऑनलाइन जमा किया है ।–परमेश्वर सिंह , सहा.=राजस्व निरीक्षक नगर निगम रायगढ़
आज जब मै अपने घर का टैक्स जमा करने निगम कार्यालय आया तो मुझे पता चला की टैक्स ऑनलाइन भी जमा हो रहे है कार्यालय में ही मैंने pts ऑनलाइन भुगतान की वेबसाइट में जाकर अपने घर का टैक्स जमा किया । ऑनलाइन टैक्स जमा योजना बहुत आसान और सुविधा जनक है निगम में जाकर अब घंटो इंतजार नही करना पड़ेगा अब मैं घर बैठे ही टैक्स पेमेंट कर सकता हूं। अपने टैक्स की जानकारी खुद से चेक कर सकता हूं।नगर निगम की टैक्स जमा के लिए Ptsraigarh.in आसान और सुरक्षित है।-प्रयाग राज तिवारी , निवासी वार्ड क्रमांक 2