Raigarh News: तमनार स्काउट गाइड्स जॉच शिविर का समापन

0
57

तमनार व लैलुंगा विकासखण्ड के 400 छात्र-छात्राओं ने निभाई सहभागिता
विद्यार्थी आदर्श नागरिक बन, देेश व समाज सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहंेः डी.के. भार्गव

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 सितंबर2023। स्थानीय संघ तमनार के तत्वावधान एवं जिला संघ रायगढ़ के सहयोग से भारत स्काउट एण्ड गाइड्स का द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर का 05 दिवसीय आयोजन 21 से 25 सितम्बर  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारसमाल, तमनार में किया गया। जिसमें तमनार व लैलुंगा विकासखण्ड के 400 छात्रध्छात्राओं ने सहभागिता निभाई। इस दौरान विद्यार्थियों को पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास कर निःस्वार्थ रूप से, जाति पाति एवं रंग रूप से उपर उठकर मानवता का पाठ व मानव मात्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया।























समापन कार्यक्रम डी.के भार्गव, उपाध्यक्ष, लायजन एवं जन सम्पर्क विभाग, जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं निवास लकड़ा, जिला सहायक आयुक्त एवं विकासखण्ड शिक्षाधिकारी, लैलुंगा की अध्यक्षता एवं शिवपाल भगत, अध्यक्ष, भारत स्काउट एण्ड गाइड्स स्थानीय संघ तमनार, प्रेमकुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, एच.आर. हिण्डालको मिलूपारा, श्रीमती रंजना नाग, प्रमुख, सीएसआर, हिण्डालको मिलूपारा, राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, सीएसआर जेपीएल तमनार, सुरेन्द्र पटनायक, सभापति, भारत स्काउट एण्ड गाइड्स लैलुंगा, जितेन्द्र डनसेना, डीओसी रायगढ़, सुश्री गुलापी सिदार, सरपंच तमनार, डुलामणी राठिया, सरपंच झिंकाबहाल, श्रीमती रमिला सिदार, सरपंच कोड़केल, श्रीमती सुशिला राठिया, सरपंच टिहलीरामपुर, श्रीमती संतोषी डनसेना, सामाजिक कार्यकर्ता खम्हरिया के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

समापन कार्यक्रम प्रथमतया मुख्य अतिथि द्वारा मशाल से शिविर का ज्वाल प्रज्जवलन के साथ किया गया। इसके पश्चात् संदेश वाहकों द्वारा भारत स्काउट एण्ड गाइड्स नियमों का संदेश वाचन किया गया। उसके उपरांत कार्यकम में भाग ले रहें छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक, आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने खुब सराहा।

वहीं कार्यक्रम को अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में डी.के भार्गव ने ग्राम सारसमालध्कोसमपाली में आयोजित भारत स्काउट एण्ड गाइड्स के तृतीय सोपान के सफल समापन पर बधाई देते हुए कहा कि भारत स्काउट एण्ड गाइड्स प्रतिभावान विद्यार्थियों में संस्कार, सेवा भावना एवं माता पिता का सम्मान करते हुए राष्ट्रहित में सर्वोच्च त्याग करने की भावना जागृत करता है। इसके माध्यम से छात्र छात्राएॅ विश्वसनीयता, वफादारी, विपरित परिस्थितियों में सभी का सहयोग, मित्रवत व्यवहार, भाईचारा, विनम्रता, पशु पक्षियों के प्रति सद्भावना, प्रकृति प्रेमी, अनुशासन, साहसी व मितव्ययी होना सिखाता है। उन्होनें हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम में एक ही मंच पर दो- दो विकासखण्ड के 400 से अधिक छात्रध्छात्राओं का सम्मिलित होना, उस कार्यक्रम की गरीमा में स्वमेव चार चांद लगाता है। श्री भार्गव ने कार्यक्रम में सहभागी बनने पर अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे एक आदर्श नागरिक बन, देेश व समाज सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहे।  कार्यक्रम के अंत शिवपाल भगत, अध्यक्ष, भारत स्काउट एण्ड गाइड्स स्थानीय संघ तमनार ने कार्यक्रम को बहुमूल्य समय देकर अभूतपूर्व बनाने के लिए सभी अतिथियो का साधुवाद ज्ञापित किया। वहीं सम्पूर्ण कार्यक्र के दौरान सफल मंच संचालन जितेन्द्र डनसेना, डीओसी रायगढ़ ने किया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here