रायगढ़। टी-20 ब्लास्ट सीजन 2 फ्लड लाईट रात्रिकालिन क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार 8 नवंबर को शिवांश सुपर जाइंट बनाम लीजेंड वॉरियर तथा रायगढ़ पैंथर बनाम सूर्या सुपर किंग के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला जिसमें रायगढ़ पैंथर को हराकर सूर्या सुपर किंग ने जीत हासिल की तो वहीं शिवांश सुपर जाइंट को बहुत की कम स्कोर से मात देकर लीजेंड वॉरियर ने जीत दर्ज की।
रायगढ़ स्टेडियम में हो रहे इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय व रणजी स्तर के प्लेयर्स के बीच घमासान जारी है जिसे देखने रोज दर्शकों की भीड़ लग रही है, हर रोज रोचक मैच देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पहला मैच शिवांश सुपर जाइंट बनान लीजेंड वॉरियर के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीत कर लीजेंड वॉरियर ने फील्डिंग ली, पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवांश सुपर जाइंट ने सभी विकेट खोकर 100 रन बनाए जिसमें चित्रेश यादव ने सर्वाधिक 22 रन बनाए, 100 रन के लक्ष्य को लेकर उतरी लीजेंड वॉरियर्स ने 3 विकेट खोकर बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली, जिसमें सर्वाधिक 38 रन पर ऋषभ चौबे ने बनाए एवं चंद्रेश यादव ने एक विकेट लिया, इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच ऋषभ चौबे को चुना गया। लीजेंड वॉरियर्स के कृष मैत्री ने 2 ओवर में 3 विकेट लिये। इस मैच के स्कोर अनुग्रह, कमेंटेटर योगेश और पूरे मैच की जानकारी अमित कुमार ने दी।
रोचक मुकाबले में सूर्या सुपर किंग ने मैच जीता
दूसरा मैच रायगढ़ पैंथर बनाम सूर्या सुपर किंग के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए रायगढ़ पैंथर ने पांच विकेट खोकर 176 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 56 रन परिवेश धर ने बनाया एवं अक्षय गुप्ता ने सर्वाधिक तीन विकेट के लिए, जिसके बाद 176 रन के लक्ष्य को लेकर उतरी सूर्या सुपर किंग टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवर में 177 रन बनाकर मैच को जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अक्षय गुप्ता को बनाया गया। अमित यादव सूर्या सुपर किंग ने सर्वाधिक 56 रन बनाये। इस मैच के स्कोरर चिराग सिंह राज कमेंटेटर अभिषेक गुप्ता थे, पूरे मैच की जानकारी सचिन मिश्रा ने दी।