Raigarh News: सुनील रामदास ने बाबा धाम के गुरू पूजन में शामिल होकर लिया बाबा से लिया आशीर्वाद

0
39

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जुलाई। भाजपा नेता और रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास कोसमनारा के बाबा सत्यनारायण के तपोस्थली के गुरू पूजन में शामिल हुए। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बाबा सत्यनारायण के तपोस्थली में आयोजित गुरू पूजन में सुनील रामदास शामिल हुए और भगवान शिव की पूजा एवं आरती के बाद बाबा सत्यनारायण की गुरू रूप वंदना की। पूजन समापन के पश्चात् बाबा सत्यनारायण ने सर्वप्रथम सुनील रामदास को ललाट पर टीका लगाया और उनको आशीष दिया।

















 

सुनील रामदास ने जन संवाद कार्यक्रम में बताई कार्यों की योजना
भाजपा नेता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने एक निजी चैनल के जन संवाद कार्यक्रम में बेबाकी से बात रखते हुए कहा कि राजनैतिक प्रतिनिधित्व से समाजसेवा में और अधिक गति मिलती है।
ज्ञात हो कि गत दिनों एक निजी चैनल द्वारा स्थानीय समस्याओं और जनता के मिजाज को जानने के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश चौधरी व सुनील रामदास ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद एंकर ने द्वय भाजपा नेताओं से चुनाव के रणनीति पर बात की। उसी प्रश्नोत्तरी के दौरान एंकर द्वारा पूछे गए प्रश्न पर सुनील रामदास ने बताया कि राजनैतिक प्रतिनिधित्व मिलने के पश्चात् व्यक्ति और अधिक सक्रियता से समाज की सेवा करता है। जिसपर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का उदाहरण देकर इस बात को पूरा किया कि वे प्रधानमंत्री बने तब आज भारत को विश्व पटल पर दृढ़ता समृद्ध भारत बनाने के लिए कार्य कर पा रहे हैं। इसके अतिरिक्त एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने रायगढ़ के बेहतरी के लिए कई सुझाव भी प्रस्तुत किए।

पर्यावरण जागरूकता रथ द्वारा रामभाठा में वितरित किया गया पौधा
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन का पर्यावरण जागरूकता रथ नगर के रामभाठा में स्थानीय लोगों को पौधरोपण हेतु पौधा उपलब्ध कराने तथा लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पहुंचा। रामभाठा के प्रदीप पांडेय, प्रियंका पांडेय, कौशल, सुशील और राकेश बंजारे सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने बताया कि रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा चलाए गए जागरूकता रथ से लोगों तक पौधे सरलता से पहुंच जा रहे हैं। जिसका लाभ यह है कि लोग अपने आवश्यकता के अनुरूप पौधे लेकर अपने-अपने बाड़ी और खाली स्थानों पर रोपित कर रहे हैं। साथ ही यह रथ लोगों में जागरूकता भी उत्पन्न करने का कार्य कर रहा है। यहां लोगों के बीच अमरुद, जामुन, आंवला, आम, लीची, तुलसी, लिली आदि पौधे वितरित किए गए।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here