Raigarh News: रायगढ़ के दर्जनों ध्वजारोहण कार्यक्रमों में शामिल हुए सुनील रामदास

0
52

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अगस्त 2023। नगर के भाजपा मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने आरोहित राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश मिश्रा द्वारा ध्वज आरोहित किया गया। उसके बाद भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य गुरूपाल भल्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन, भाजपा नेता ज्ञानु गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौषलेश मिश्रा, शीला तिवारी, मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष डिग्रीलाला साहू सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपस में एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई। उसके पश्चात् सुनील रामदास द्वारा गांधी चैक पहुंचकर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् उनके द्वारा सुभाष चैक में स्थापित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

 























उसके बाद वे करगिल चैक पहुंचे और वहां स्थापित वीर जवानों की प्रतिमा पर उन्होंने श्रर्द्धा सुमन अर्पित की। उसके पश्चात् बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ चैक पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में सुनील रामदास शामिल हुए और उनके द्वारा ध्वज को सलामी दी गयी। इस अवसर पर रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा नगर के गणमान्यजन में पौधे वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में कविता बेरीवाल, लता डोरा, रेखा महामिया, रेणु गोयल, पुनम सोलंकी, कविता अग्रवाल सहित अनेकों मातृशक्ति की उपस्थिति रही। उसके बाद रोटरी चैक पर रोटरी ग्रेटर के अध्यक्ष विकास अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में सुनील रामदास शामिल हुए और ध्वज को उनके द्वारा सलामी दी गयी। उसके बाद गौशाला चैक पर अमित यादव द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उन्होंने ध्वजारोहण किया, तत्पश्चात् उनके द्वारा भारत माता के तैलचित्र की आरती की गयी। उसके बाद उक्त कार्यक्रम में वहां उपस्थित लोगों व बच्चों में उनके करकमलों से प्रसाद का वितरण किया गया। उसके बाद शहीद चैक में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में वे शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम सुशील मित्तल, दीपक डोरा सहित गणमान्यजन द्वारा आयोजित किया गया था।

 

इस कार्यक्रम में उन्होंने चैक में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और ध्वज को सलामी दी। उक्त अवसर पर बच्चों द्वारा स्केटिंग की अद्भुत प्रस्तुति भी दी गयी, जिसके बाद बच्चों में पुरस्कार व मिठाइयां वितरित की गयी। उसके बाद नगर के अटल चैक में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश चैधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गुरूपाल भल्ला, विवेक रंजन सिंहा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन, सुभाष पाण्डेय, श्रीकांत सोमावार, ज्ञानु गौतम, आलोक सिंह सहित महिला मोर्चा से अनेकों भाजपा नेत्री उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सुनील रामदास ने ध्वज को सलामी दी और उसके बाद सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाइयां बांटकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here