रायगढ़ टॉप न्यूज 22 सितम्बर 2023। रायगढ़ के प्रसिद्ध डॉ.आर. हॉस्पिटल ने 92 वर्षीय बुजुर्ग के कूल्हे के हड्डी की गंभीर चोट का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया है। डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल 2005 से ही अनवरत अपने मरीजों की विश्वसनीय सुविधा के लिए वचनबद्ध है। अस्पताल मे हमेशा मरीजों को श्रेष्ठ सुविधा देने का प्रयास किया गया है। अस्पताल कम खर्च मे बेहत्तर सुविधा के लिए कटीबद्ध है। इसी कड़ी मे फिर 92 वर्षीय पुरुष के कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया है।
क्या कहते है डॉ
इस सम्बन्ध मे डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत ने बताया की 92 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष ( नाम न छापने के शर्त पर ) दिनांक 15.9.23 को अस्पताल मे जाँच हेतु आया था l जिसका गिरने की वजह से कूल्हे की हड्डी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था मरीज असहनीय दर्द से पीड़ित था l डॉक्टर ने बुजुर्ग का तात्कालिक ईलाज कर भर्ती करने की सलाह दी l इस तरह के जटिल चोट जो बिना ऑपरेशन के ठीक नहीं हो सकता l अमूमन ऐसी परिस्थिति मे उम्रदराज मरीज का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है। लेकिन ऐसी परिस्थिति मे डॉ. ने अपने अनुभव का परिचय देकर बुजुर्ग के परिजनों को शल्य क्रिया के स्थिति के बारे मे बताकर 92 वर्षीय बुजुर्ग का कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया है।
टीम वर्क से मिलती है सफलता
डॉ प्रशांत ने बताया की ऐसे जटिल ऑपरेशन बिना अनुभवी स्टॉफ के नहीं किया जा सकता… इस पुरे ऑपरेशन मे डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल अनुभवी ओ. टी. स्टाफ विनोद, शीतल, मनोज हेमा, ललिता तिलकुमारी. एंव अन्य सहयोगी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।