Raigarh News: उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार सेवा निवृत्त, कोतवाली रायगढ़ स्टाफ ने दी भावपूर्ण विदाई

0
201

 

 रायगढ़ । उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार ने 30 नवंबर 2024 को अपनी अधिवार्षिक आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से विदाई ली।  बोहिदार ने जिला रायगढ़ के विभिन्न थानों में लंबे समय तक सेवा दी और अपने कार्यकाल में अपराध विवेचना के विशेषज्ञ के रूप में पहचान बनाई।









कुछ समय पूर्व उनका स्थानांतरण जिला बिलासपुर किया गया था, लेकिन वे रायगढ़ पुलिस में सम्बद्ध रहते हुए अपनी सेवाएं दे रहे थे। स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वे हाल के महीनों में मेडिकल अवकाश पर थे और अपना उपचार करवा रहे थे।


थाना कोतवाली में आयोजित एक संक्षिप्त विदाई समारोह में उनके साथियों ने भावभीनी विदाई दी। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल और पूरे स्टाफ ने उन्हें फूलमालाओं से सम्मानित किया और उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री बोहिदार के मिलनसार व्यक्तित्व और उनके पेशेवर योगदान की सराहना की गई।पुलिस विभाग में उनकी कर्तव्यपरायणता और समर्पण हमेशा याद किए जाएंगे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here