Raigarh News: नटवर स्कूल के विद्यार्थियों को डेंगू के प्रति दी गई जानकारी,स्कूल के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को दो पाली में दी गई डेंगू के लक्षण और बचाव की जानकारी

0
116

रायगढ़। शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से बचने स्कूल के छात्रों के बीच जनजागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है, क्योंकि विद्यार्थी को सही जानकारी दी जाती है तो वे अपने परिवार के सदस्यों को जागरूक करने के साथ आस पड़ोस, दोस्तों के प्रति भी बीमारी से बचाव के लिए सतर्कता बरतते हैं। शनिवार को नटवर स्कूल के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र और छात्राओं को कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने डेंगू के लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी।
डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सतत कार्य किया जा रहा है। पूर्व से सोर्स रिडक्शन, डोर टू डोर सर्वे, स्कूलों की प्रार्थनासभा के समय विद्यार्थियों को डेंगू से बचाव एवं लक्षण की जानकारी देने, रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने संबंधित कार्यक्रम किए गए हैं। निगम प्रशासन द्वारा अब शहर को डेंगू से बचाने के लिए भावी भविष्य यानी के छात्रों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्कूल के हाई एवं हायर सेकेंडरी के छात्रों को डेंगू के लक्षण और इससे अपने परिवार, रिश्तेदार, आस पड़ोस के लोगों और दोस्तों को कैसे बचाया जा सकता है।इसकी जानकारी दी जा रही है।

 























आज नटवर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने विद्यार्थियों को डेंगू से बचने के उपाय बताए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि डेंगू के मच्छर जमे हुए साफ पानी पनपता है। इसलिए घर और घर के आसपास जैसे सड़कों के गड्ढों, घर के आंगन या पीछे के साइड के गड्ढों, कूलर, फ्रिज के ट्रे, कबाड़ी सामानों, फूलदान, पुराने टायर नारियल की कोटली, गमले आदि में भी पानी जमा है, तो इससे डेंगू मच्छर पनप सकते हैं। अपने आसपास के ऐसे साफ पानी जमा होने के स्थान को साफ एवं खाली करना है और धूप पर सुखना है। जब डेंगू के मच्छर पनपेंगे ही नहीं, तो डेंगू बीमारी होगा भी नहीं, इसलिए अपने घर या आसपास जहां पर भी साफ पानी का जमाव हो वहां या तो एंटी लार्वी दवा का छिड़काव करें या फिर उसे सुखाकर खाली कर दें। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों से अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदार, पड़ोस के लोगों और दोस्तों को भी डेंगू के फैलने और उसके बचाव के उपाय की जानकारी देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने तेज बुखार, सिर में तेज दर्द, आंखों में दर्द, हाथ पैर में जकड़न, शरीर की त्वचा में लाल चकते बनना आदि के लक्षण हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मितानिन से संपर्क कर डेंगू जांच कराने की बात कही। स्कूल में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को दो पाली में अलग अलग हाल में बिठाकर डेंगू के लक्षण और बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी डेंगू से बचाव संबंधित आडियो विजुअल भी प्रदर्शित किया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा डेंगू के संबंध में जिज्ञासावस किए प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों ने डेंगू से बचाव के उपाय को अच्छी तरह से समझने और बताए गए कार्यों को करने एवं सावधानी बरतने की बात कही। कार्यक्रम में डेंगू के संबंध में तकनीकी जानकारी सी पी एम प्रभुदत्त बस्तिया ने दी। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here