जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा
रायगढ़ टॉप न्यूज 14 मई 2024।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने विगत 13मई को कक्षा 10 वीं व 12 वीं सत्र 2023-24 परीक्षा का परिणाम जारी किया है।इस परीक्षा में रायगढ़ में शिक्षा का अलख जगा रहा जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा ,रायगढ़ के कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परीक्षा में सफ़लता प्राप्त किए हैं। सीबी एसई बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10 वीं कक्षा के प्रतिभा मिश्रा ने 93.8 प्रतिशत ,दीपिका प्रधान 93.4 प्रतिशत ,रितेश विश्ववाल 88 प्रतिशत ,सक्षम कंसारी 86.2 प्रतिशत ,गजेंद्र पटेल 85.6प्रतिशत , प्रिंस प्रधान 85.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त किए है। वहीं बारहवी बोर्ड में रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 12 वीं कक्षा के छात्र सनम कंसारी ने 95 प्रतिशत , बी वामसी कृष्णा रेड्डी ने 90.8 प्रतिशत, नितेश होता 84.6 प्रतिशत, मनीष कुमार साव 82.8 प्रतिशत, प्रकृति गुप्ता 82 प्रतिशत, अर्शलीन घई 82 प्रतिशत अर्जित कर सफलता प्राप्त कर स्कूल और अपने टीचर्स ,अभिभावकों का मान बढ़ाया है। जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा ,रायगढ़ के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बारहवी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट अंक अर्जित कर सफल होने पर जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा, रायगढ़ के डायरेक्टर शिरीष सारडा, प्राचार्य श्रीमती तृप्ति अग्रवाल एवं समस्त स्कूल स्टाफ , पालकगण ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए हैं।