Raigarh News: युवा महोत्सव में विद्यार्थियों ने दी विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति

0
316

रायगढ़, 4 जनवरी 2025/ सरस मेला के द्वितीय दिवस आज शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ जिले से आए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के मध्य कहानी, लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एकल एवं दलीय लोक नृत्य एवं लोक गीत तथा विज्ञान प्रदर्शनी के तहत चलित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

युवा महोत्सव में ये रहे विजेता
युवा महोत्सव में आज विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में प्रस्तुतियां दी। जिनमें एकल गीत में प्रथम-लता पुरोहित, द्वितीय-ख्याति मिरी एवं तृतीय-हुनर डनसेना रहीं। इसी तरह लोकनृत्य (एकल)में प्रथम-पुष्पांजलि राठिया, द्वितीय-मनीषा चन्द्रा एवं तृतीय-साक्षी चंद्रा, हस्तशिल्प में प्रथम-डोलेश्वरी बेहरा, द्वितीय-सुनीता तुरी एवं तृतीय-गोपाल प्रसाद, भाषण में प्रथम-सुप्रिया शर्मा, द्वितीय-कामिनी प्रधान एवं तृतीय शिवांगी तिवारी, सामूहिक गीत में प्रथम-घरघोड़ा समूह, द्वितीय-पुसौर समूह एवं तृतीय-लैलूंगा समूह रहे। विज्ञान मेला (समूह) में प्रथम-आईटीआई लोईंग एवं द्वितीय-ओपीजेयू तमनार तथा विज्ञान मेला (एकल)में ओपीजेयू तमनार एवं द्वितीय सेंट जॉस खरसिया, सांस्कृतिक नृत्य (समूह) में घरघोड़ा टीम एवं द्वितीय-लैलूंगा, कविता लेखन में प्रथम-खुशबू नायक, द्वितीय-अनिल कुमार मिश्रा एवं तृतीय-अनिल कुमार शर्मा, कहानी प्रतियोगिता में प्रथम-करन प्रताप, द्वितीय-कांति शर्मा एवं तृतीय-अभिषेक सोनी, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम-कली कुमारी शर्मा, द्वितीय-हीना सारथी एवं तृतीय-निहारिका प्रधान तथा मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम-टिंमाशु सोनी, द्वितीय-जाकिर खान एवं तृतीय-छविलाल गुप्ता रहे।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here