Raigarh News : छात्र नेता मनोज अग्रवाल बने पुनः ABVP रायगढ़ के नगर मंत्री

0
58

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 जुलाई 2023। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई कार्यकारिणी गठन के दौरान पुनः नगर मंत्री का दायित्व मनोज अग्रवाल को सौपा गया।

सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर में धूम धाम से राष्ट्रीय विधार्थी दिवस मनाया गया एवं नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई। राष्ट्रीय विधार्थी दिवस के अवसर पर रायगढ़ नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा अनेकों विधालयों के विधार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान,रंगोली,चित्रकला प्रतियोगिता एवं मेघावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के जाने माने डा. प्रशांत अग्रवाल जी एवं परिषद वक्ता के रूप में अभाविप की प्रान्त सह मंत्री सुश्री स्वाति राजवाड़े जी उपस्थित रहीं साथ ही अखिल भारतीय विधार्थी परिषद रायगढ़ के विभाग संगठन मंत्री श्री शिवशंकर प्रजापति जी ,रायगढ़ विभाग संयोजक शाश्वत पांडा जी एवं ज़िला संयोजक यमन दास जी भी उपस्थित रहे ।























अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सत्र 2023-2024 के लिए नवीन कार्यकारिणी की गठन हुआ जिसमे नगर अध्यक्ष के रूप में इंद्रदेव निर्मलकर एवं रायगढ़ नगर मंत्री के रूप में पुनः मनोज अग्रवाल को दायित्व दिया गया।

नगर सह मंत्रीयो का दायित्व निखिल सिंह राजपूत, प्रिया गुप्ता, सुब्रा यादव, संजना श्रीवास, रमनदीप चावला, रोशन महंत को सौपा गया।
नगर कोषाध्यक्ष आकाश नन्दे, कार्यालय मंत्री लक्ष्मी नारायण चौहान सह प्रमुख तरुण निषाद SFD प्रमुख संदीप सोनी सह प्रमुख लवली मिश्रा, अदिति पांडेय SFS प्रमुख अंश शर्मा सह प्रमुख नवनीत मानिकपुरी राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख निधि शर्मा सह प्रमुख रेशम चौधरी, प्रियंका विश्वकर्मा विधालय प्रमुख अजय गुप्ता सह प्रमुख मुकेश नौरंगे महाविधालय प्रमुख अंश तिवारी सह प्रमुख गोपाल शर्मा सोशल मीडिया प्रमुख शुशांत पटनायक सह प्रमुख अमन वाघेला क्रीड़ा प्रमुख जहन शुक्ला सह प्रमुख मुकेश तकनीकी प्रमुख यशवर्धन जयसवाल सह प्रमुख शुभम् पाठक NSS प्रमुख पूर्णिमा सिदार NCC प्रमुख रुचि मिश्रा छात्रा प्रमुख राहुल गुप्ता नगर कार्यकारिणी सदस्य ज्योत्सना दूबे, ओमिशा पटेल, अंजलि शर्मा, सुप्रिया पाठक को दायित्व दिया गया एवं अभाविप रायगढ़ इकाई ने आश्वाशन दिया की आने वाले इस सत्र में विधार्थियों के बीच होने वाली समस्या का समाधान तथा समाज को एक जागरूकता देने का काम करेगी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here