Raigarh News: प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांव,गरीब,युवा,महिलाओ व किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध-विधायक प्रकाश नायक

0
27
हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में विधायक ने किया पूर्वांचल क्षेत्र के ग्राम महापल्ली हड्डाबहली
महापल्ली नवामुड़ापारा,महापल्ली डीपापारा,महापल्ली बस्ती,लोईंग,भोजपाली, देहरीडीपा सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में सघन जनसंपर्क

रायगढ़. आप लोगो के आशीर्वाद से विधायक बने 4 वर्ष पूर्ण हो गए।हमारे प्रदेश के मुखिया गांव के व्यक्ति है।जब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल गांव के व्यक्ति बने तो उन्होंने गांव,गरीब,युवा,महिलाओ एवम किसानों के विकास की और ध्यान देते हुए उनके हितों के लिए कार्य किया।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत पूर्वांचल के ग्रामों अंचलों में सघन जनसंपर्क के दौरान कही गई।हम गांव के गरीब, युवा,किसानों एवम महिलाओ की जेब में पैसा डालने का काम कर रहे है।भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ महंगाई बढ़ा रहे है।कांग्रेस कार्यकाल में 450 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर आज साढ़े 11 सौ के पार पहुंच चुका है।मेरे द्वारा अपने कार्यकाल में लगातार आप लोगो द्वारा मांगे जा रहे विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है।वही भाजपा से सांसद गोमती साय कभी चुनाव जीतने के बाद आप लोगो के समक्ष दुबारा नहीं पहुंच सकी।और न ही विकास कार्यों के नाम पर यहां राशि खर्च की गई।प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव के पूर्व धान की कीमत में वृद्धि करने की बात कही थी।जिसे चुनाव उपरांत भूपेश बघेल सरकार द्वारा पूरा किया गया।वही पूर्व की भाजपा  रमन सरकार द्वारा 15 वर्षो तक महज कोरा आश्वासन ही दिया गया।परंतु धान की कीमत में वृद्धि नही की गई।

हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में विधायक चौपाल लगाकर दे रहे विकास कार्यों की सौगात
हाथ से हाथ जोड़ो सह कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम अभियान के तहत विधायक प्रकाश नायक का धुंआधार सघन जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है।इसी क्रम में विधायक द्वारा पूर्वांचल क्षेत्र के ग्राम महापल्ली हड्डाबहली महापल्ली नवामुड़ापारा,महापल्ली डीपापारा,महापल्ली बस्ती,लोईंग,भोजपाली, देहरीडीपा,भोजपाली, बस्ती

विश्वनाथपाली सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में सघन जनसंपर्क करते हुए कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकत कर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनके समस्याओं को सुन उसका त्वरित निराकरण किया गया।बताना लाजमी होगा जहा ग्रामीण अंचलों में विधायक प्रकाश नायक द्वारा बकायदा चौपाल लगाकर न केवल लोगो की समस्याओं को गंभीरता से सुना जा रहा है। बल्कि उनके विकास कार्यों की मांगो के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की सौगात भी प्रदान की जा रही है।विधायक प्रकाश नायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क ,नाली,बिजली सहित सामुदायिक भवन की सुविधाओ के साथ शासन द्वारा गांव,गरीब,युवा,किसान एवम महिलाओ के लिए चलाई जा रही हितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी गंभीर नजर आ रहे है।जिस से आमजन को शासन को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
इनकी रही उपस्थित
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से वासुदेव प्रधान,अभिताभ गुप्ता,अनवर हुसैन,अशोक निषाद,लव गुप्ता,सुरेश गुप्ता, राही प्रभात,शांति चौहान,अनंत चौहान,श्याम सुंदर,सूरत पटेल,मिथिलेश नायक सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवम भरी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।














LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here