रायगढ़, 14 मार्च2023। रायगढ़ जिला योगासन खेल संस्थान के तत्वधान में 11.03.2023 को सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीपुर रायगढ़ में दिव्यांग जनों हेतु प्रथम राज्य स्तरीय पैरा योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु JCI रायगढ़ सिटी द्वारा दोपहर 1:00 बजे सभी प्रतिभागियों के भोजन की व्यवस्था की गई || इस दौरान संस्था ने 200 से अधिक बच्चों को भोजन का वितरण करते हुए उनके इस कार्यक्रम को और भी सफल बनाने में अपना योगदान दिया |
यह कार्यक्रम संस्था के वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए नीतेश अग्रवाल, सचिव जेसी मुकेश केडिया, प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी नवीन अग्रवाल(आकर्षण साड़ी) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। संस्था के सदस्य सुमित अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सुमन दत्ता, सुमित गोयल आदि ने अपनी मौजूदगी से इससे सफल बनाया || यह जानकारी हमें संस्था के पीआरओ जेसी रजत अग्रवाल द्वारा प्राप्त हुई हैं ||






