Raigarh News : प्रदेश स्तरीय सारथी प्रतिभा सम्मान समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 जनवरी को रायगढ़ में

0
61

रायगढ़, 5 जनवरी2023। बौद्धिक विकास समिति रायगढ़ एवं सारथी समाज जिला रायगढ़ के सयुक्त तत्वावधान में “सारथी” प्रतिभा सम्मान समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ सामज के 2019 से 2022 के रिटायर्ड कर्मचारी – अधिकारी गणों का व अन्य किसी भी क्षेत्र के प्रतिभा जैसे – शिक्षा, संगीत, साहित्य,सास्कृतिक , खेल, राजनैतिक फिल्मी दुनिया व समाज मे विशेष उल्लेखनिय योगदान देने वालों को नगर निगम पंजरी पलांट कलेक्टरेड के पीछे आंडिटोरियम रायगढ़ में दिनांक 08.01.2023 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों के हाथों पुष्प गुच्छ श्रीफल साल के साथ प्रतिभा अनुरूप प्रस्सिपत्र से सम्मानित किया जायेगा कार्यक्रम इस प्रकार है – प्रातः 08:00 से 10:30 बजे तक आदर्श विवाह कार्यक्रम ,फिर 10:30 से 12:00 तक तक युवक युवती परिचय सम्मेलन तथा 12:00 बजे से 02:00 तक प्रतिभा सम्मान समारोह फ़िर शाही भोज आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय जन प्रतिनिधियों के हाथों में एक इतिहासिक रंगा-रंग सांस्कृतिक मंच पर प्रतिभावानों को सम्मानित किया जायेगा ।























सारथी सामाज के प्रदेश मिडिया प्रभारी शंकर सुमन ने बताया कि “सारथी” प्रतिभा सम्मान समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से गांव-कस्बे दुर दराज “सारथी समाज” के स्वजातिय बंधु सैकड़ों की संख्या में समाज के इस इतिहासिक कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर पुरे परिवार के साथ सांस्कृतिक नगरी रायगढ़ में आते हैं कार्यक्रम से समाज में मानव समाज के प्रति अपनें वतन के प्रति अपने समाज और अपने परिवार के प्रति अपना कर्तव्य क्या है इसका पुरा बोद होता ताकि आगे हम सभी अपना जीवन उज्जवल भविष्य बना सके बच्चों का “रंगा रंग लोकगीत के साथ सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुतिकी जायेगी साथ ही इस शुभ अवसर पर सारथी समाज के विवह योग्य युवक – युवतीयों का पालकों के आशिर्वाद से “आदर्श विवाह” भी आयोजित की जायेगी ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद गोमती साय होंगी वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश नंदकुमार पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रकाश नायक , नीराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़,श्रीमती जानकी अमृत काटजू महापौर न.पा.निगम रायगढ़, संतोष सारथी सदस्य अनुसूचित जाति आयोग रायपुर, श्रीमती रानू साहू (आई.ए.एस.) कलेक्टर रायगढ़, अबिनाश मिश्रा (आई.ए.एस) सी.ई.ओ जिला पंचायत रायगढ़,स्टाइलो मंडावी (आई. एफ.एस) वन मंडलाधिकारी रायगढ़, सिस्टर विरोनिका जे.एम.जे मार्निंग स्टार हांस्पिटल रायगढ़ शमशेर सिंह सारथी पूर्व विधायक सारंगढ़ माननीय चैन सिंह सामले पूर्व विधायक मैलखरौदा रहेंगे!

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता ओमप्रकाश चौधरी पूर्व कलेक्टर होगें। इस कार्यक्रम में सारथी समाज के प्रतिभावान , सम्मानीयजन, स्वाजातीयगण एवं समस्त समाजिक पदाधिकारी जन जागरूक गण पुरे परिवार के साथ कर्यक्रम मे सादर आमंत्रित है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here