रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी 2024- कलिंगन यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप डे का आयोजन सेलिब्रेशन के साथ कविता सोनी मारवाड़ी युवा मंच में प्रदेश युवा विकास एवं खेलकूद संयोजक एवं अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री ने बच्चों की मोटिवेशन वर्कशॉप ली। जिसमें उन्होंने अपने भविष्य की शुरुआत कोरबा से रायपुर तक के उतार-चढ़ाव पर चर्चा की और बच्चों को बताया किस तरह अपने भविष्य को एक प्लानिंग के साथ स्टार्ट करना जरूरी है विचार करना जरूरी है और अपने भविष्य के लिए अपनी योजनाएं अभी से ही बनाना और उन पर कार्य किया जा सकता है।
वहीं कविता सोनी ने अपने भविष्य की शुरुआत एक ग्रहणी से समर क्लास बच्चों की छोटी-छोटी एक्टिविटी क्लास लेते हुए कई संस्थानों की कई संस्थाओं के अध्यक्ष पद को संभालने के बाद कई कंपनी के साथ काम करने के बाद अब खुद की इवेंट कंपनी चलाते हुए बच्चों एवं महिलाओं के ऊपर विशेष रूप से कार्यशाला एवं प्रतियोगिता आयोजित करके हर जगह से रायपुर , बिलासपुर , रायगढ़ ,कोरबा , राजनंदगांव ,नागपुर यहां तक दिल्ली तक इवेंट कर चुके हैं और रायपुर जैसी सिटी में अकेली महिला ने अभी हाल ही में 13 जनवरी को सीजी दिव्यांग प्रतिभा एवं रनवे प्रतियोगिता 2024 को अपने पति राकेश सोनी के साथ मिलकर एक ऊंची सोच के साथ ऊंची उड़ान दे जिसमें आने वाले हर व्यक्ति के विचार यही महिलाओं के विचार समाज को उठाते हैं हर क्षेत्र में निखार लेकर आते हैं । कविता सोनी ने बताया आज कलिंगन यूनिवर्सिटी में जब उन्हें स्टार्टअप द टॉपिक पर बच्चों को जागरूक करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी भागलपुर के जन्म कोरबा की शादी के स्टार्टअप से लेकर आज रायपुर में एक सफल पूर्वक जीवन व्यतीत करने तक के अपने विचार एवं स्टार्टअप को बच्चों के साथ शेयर किया बच्चों ने उनके व्यक्तित्व को बहुत पसंद किया साथी ही कुछ कमेटी के बड़े अधिकारी की उपस्थिति में उन्होंने जब कार्यशाला ली तो सभी ने उनके व्यक्तित्व की बहुत पसंद किया। वह अपने पति राकेश सोनी के साथ अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की कोशिश में लगी रहेगी और साथी महिला एवं बच्चों के क्षेत्र में जागरूक अभियान क्षेत्र में कार्य करती रहेगी और उनसे जितना भी हो सकेगा जितने भी उनके विचार में कार्य आएंगे वह लगातार आगे बढ़ते ही चले जाएंगे क्योंकि उनके आगे आने में उनके पति के साथ उनकी सारी परिवार का सहयोग और आशीर्वाद जुड़ा हुआ है जब महिला के साथ परिवार जुदा हो तो उसे आगे और सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।