Raigarh News: दुर्गा पूजा समितियों की बैठक में सुरक्षा के विशेष निर्देश; पुलिस की सख्त होगी निगरानी

0
161

 

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना कोतरारोड़ के प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा आज दुर्गा पूजा आयोजन समितियों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कोतरारोड़ थाना परिसर में आयोजित हुई, जिसमें थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने सभी दुर्गा पूजा आयोजन समितियों को सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग टीमें 24×7 सतर्क रहेंगी और हर समय अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमण पर रहेंगी। किसी भी अप्रिय घटना, दुर्घटना या कानून-व्यवस्था से संबंधित समस्या पर पुलिस त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
इस बैठक में, थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने पुलिस कंट्रोल रूम में हुई एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम की अध्यक्षता वाली बैठक के निर्देशों को पुनः प्रस्तुत किया। इसमें दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया गया:
1. बिजली के तारों की सुरक्षा: पंडालों में बिजली के तारों का उचित निरीक्षण और सुरक्षित तरीके से कनेक्शन का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया।
2. यातायात व्यवस्था: त्योहार के दौरान यातायात की सुगमता बनाए रखने के लिए समितियों को सहयोग करने और पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
3. ध्वनि सीमा का पालन: पंडालों में साउंड सिस्टम के उपयोग को निर्धारित ध्वनिसीमा के भीतर रखने का सख्त निर्देश दिया गया।
4. पुलिस मित्र की नियुक्ति: प्रत्येक समिति को पुलिस मित्रों की नियुक्ति करने को कहा गया ताकि पुलिस को भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा में सहयोग मिल सके।
5. CCTV कैमरे: भीड़भाड़ वाले स्थानों पर CCTV कैमरे लगाने पर चर्चा की गई ताकि सुरक्षा निगरानी बेहतर की जा सके।
6. प्रथम उपचार व्यवस्था: सभी पंडालों में आपातकालीन मेडिकल किट और प्राथमिक उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने सभी समितियों से अपील की कि वे प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व का आयोजन करें। पुलिस द्वारा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जाएगी।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here