रायगढ़ टॉप न्यूज 12 मार्च 2024। जेएसपी फाउंडेशन द्वारा संचालित विशेष बच्चों के संस्थान जिंदल आशा के विशेष बच्चों ने राज्य स्तरीय पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
जेएसपी फाउंडेशन द्वारा विशेष बच्चों के लिए संचालित जिंदल आशा के विद्यार्थियों ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में 10 मार्च को आयोजित राज्य स्तरीय पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। स्पर्धा में संस्थान के दीपक चौहान, लक्ष्मी प्रसाद निषाद, रमन साहू, इशिका अरोरा, परी नूर, आयुष चौहान, सीतेश चौहान, अफरोज खान ने गोल्ड मेडल और नवीन सिंह ने सिल्वर मैडल हासिल किया। संस्था के विशेष प्रशिक्षक मोहन आदित्य और चंचला पटेल ने भी अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव अशोक तिर्की एवं मार्शल आर्ट के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
जिंदल आशा केंद्र के प्रभारी गौरव कपूर ने इस संबंध में बताया कि पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन आॅफ इंडिया की संबद्धता में छत्तीसगढ़ पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्टेट लेवल चैंपियनशिप में जीत का परचम लहराने के बाद ये विशेष बच्चे आगामी 29 से 31 मार्च तक हरियाणा के अंबाला में आयोजित नेशनल लेवल पैरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे।