Raigarh News: सोसाइटी संचालक ने की विकलांग ग्रामीण की पिटाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

0
209

रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में एक विकलांग ग्रामीण को शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पिछले माह का चावल मांगना उस वक्त महंगा पड़ गया जब सोसाइटी संचालक ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जरेकेला निवासी विद्यानंद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बचपन से वह विकलांग है और अपने घर में कम्प्यूटर व फोटो कॉपी दुकान चलाता है और अपने छोटे भाई के परिवार व माता-पिता के साथ रहता है। पीड़ित ने बताया कि उसका और उसके भाई का राशन कार्ड अलग-अलग बना है, जिसमें हर माह शासकीय उचित मुल्य की दुकान से चावल लेते हैं।























पीड़ित ने बताया कि पिछले माह अक्तूबर माह का राशन उसे नही मिला था। पांच नवंबर को जब वह अपने छोटे भाई अशोक के साथ राशन लेने जरेकेला शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पहुंचा था। इस दौरान उसने राशन वितरण करने वाले राधेश्याम पैंकरा को पिछले महीने का भी राशन एक साथ देने के लिये कहा। तब उसे कहा गया कि पिछले महीने का राशन नहीं मिलेगा।

इस दौरान जब पीड़ित के द्वारा क्यों नहीं दोगे पूछने पर दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और फिर राधेश्याम पैंकरा ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चावल निकालने वाले बर्तन से पीड़ित विद्यानंद से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसे और बीच-बचाव कर रहे उसके छोटे भाई को चोट आई है।

बहरहाल पीड़ित युवक की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने जरेकेला शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चावल वितरण करने वाले राधेश्याम पैंकरा के खिलाफ धारा 115 (2) 296, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here