रायगढ़ टॉप न्यूज 26 अगस्त 2023 । मानसून में डेंगू का खतरा रहता है, रुक रुक करके बारिश होंने की वजह से डेंगू का लार्वा पनप रहा है । इससे एडीज मच्छर पनप रहे है, इसकी वजह से ही मरीज शहर में एकाएक बढ़ने लगे है, इससे खतरा बढ़ गया शहर में पिछले वर्षों में गौशाला पारा, केवड़ाबाड़ी, कोतरा रोड, लाल टंकी जैसे इलाकों में डेंगू पॉजिटिव मरीज मिलते थे। इस बार मानसून में इन्ही इलाकों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार औसतन रोजाना 3-4 पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। इन्ही इलाकों के मरीज ज्यादा है, ऐसे में अभी निगम के साथ मिल करके फॉंगिग कराने के साथ दवाओं का छिटकाव भी कराया जा रहा है।
गुरुवार को 3 पॉजिटिव मरीज और बुधवार को भी 4 पॉजिटिव मरीज शहर से मिले थे। अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 हो गई है। मलेरिया अधिकारी डॉ टीजी कुलवेदी ने बताया कि डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इसे देखते हुए मच्छरदानी लगाकरके सोने, शरीर में ढके हुए कपड़े पहनने के साथ मच्छर मारने के उपाय का प्रयास करना होगा । खिड़की, दरवाजों को बंद करने जैसे कई प्रयास करने होंगे । तभी डेंगू मच्छरों से बचा जा सकता है । वही लंबे समय तक साफ पानी जमा होने की वजह से लार्वा पनपता है और एलाइज मच्छर आते है, इसलिए मितानिनों को भी डोर टू डोर सर्वे में लगाया गया है। निगम तीन से चार वार्डो में फॉगिग भी करा रहा है।





