Raigarh News: 11 लाख 20 हजार रूपये के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, रायगढ़ पुलिस की तगड़ी चौकसी में पकड़ी गई गंजे की बड़ी खेप

0
31

ओड़िसा से पिकअप वाहन में गांजे की कर रहा था तस्करी
रायगढ़-ओड़िसा हाईवे बरमल चेक पोस्ट में जूटमिल पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 अगस्त । आसन्न चुनाव के मद्देनजर रायगढ़ पुलिस द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले प्रमुख चेक पोस्ट में तगड़ी और अभेद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है । चेक पोस्ट पर तीन पालियों में पुलिसकर्मी चौंकाने होकर कार्य निष्पादन कर रहे हैं । पुलिस अपने आसूचना संकलन और तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था से गांजा तस्करों के कोशिशों को नाकाम साबित किया जा रहा है । कल दिनांक 28.08.2023 की रात्रि जूटमिल पुलिस ने पिकअप वाहन में की जा रही गांजे की तस्करी को विफल कर आरोपी मोहम्मद नौशाद राईन को 112 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है । आरोपी अपने पिकअप के डाला में प्लास्टिक बोरी बंडल के नीचे में 6 बोरियों में गांजा भरकर उड़ीसा से रायगढ़ पार करने की फिराक में था । आरोपी से 1 क्विंटल 12 किलो गांजा कीमत करीब 11 लाख 20 हजार रूपये और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 07 सी.के. 8551 कीमत ₹8,00,000 का जप्त कर आरोपी पर 20(B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।























जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को कल दिनांक 28/08/2023 के रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के पिकअप वाहन में उड़ीसा से गांजा लेकर एक युवक हाईवे के रास्ते रायगढ़ होकर आगे जाने वाला है । थाना प्रभारी द्वारा रायगढ़-उड़ीसा हाईवे पर बडमाल चेक पोस्ट में स्टाफ को अलर्ट कर अतिरिक्त स्टाफ कार्यवाही के लिए भेजा गया । बडमाल चेक पोस्ट पर संदिग्ध पिकअप वाहन सीजी 07 सी.के. 8551 को रोककर पुलिस टीम द्वारा विधिवत तलाशी ली गई वाहन चालक मोहम्मद नौशाद राईन पिता मोहम्मद राऊफ राईन उम्र 30 साल निवासी अहमदनगर पांडू किराना दुकान के पास वार्ड क्रमांक 23 थाना छावनी जिला दुर्ग के स्वयं की एवं वाहन की तलाशी लिए जाने पर वाहन के डाला में प्लास्टिक बोरी के बंडल के नीचे छुपा कर 6 बोरियों में रखा हुआ 112 किलो गांजा की विधिवत जप्ती कर तौल पंचनामा किया गया जिसका वर्तमान मूल्य करीब ₹11,20,000 है ।

उप पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज, रायगढ़ श्री रामगोपाल गर्ग तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के कुशल दिशा निर्देशन पर एडिशनल एसपी संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादवके नेतृत्व में गांजा रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोई, सउनि भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार सिंह, आरक्षक विकास सिंह और प्यारा जीवन टोप्पो की विशेष भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी – मोहम्मद नौशाद राईन पिता मोहम्मद राऊफ राईन उम्र 30 साल निवासी अहमदनगर पांडू किराना दुकान के पास वार्ड क्रमांक 23 थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.)

जप्त गांजा – 112 किलो गांजा, कीमत करीब 11 लाख 20 हजार रूपये । जप्त अन्य मशरूका – पिकअप वाहन सीजी 07 सी.के. 8551, कीमती 8 लाख रूपये । आरोपी से कुल जप्त सामाग्री कीमत – 19 लाख 20 हजार रूपये ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here