Raigarh News : एसएमसी टिभाऊडीह व ग्रामवासियों ने स्वयं के आर्थिक सहयोग से कराया प्राथमिक शाला हेतु अतिरिक्त कक्ष का निर्माण

0
44

रायगढ़, 3 अप्रैल2023/ किसी भी विद्यालय की प्रगति व शालेय प्रबंधन में सामूहिक सहभागिता महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में एसएमसी का गठन भी किया जाता है और समिति से अपेक्षा की जाती है कि शाला की आवश्यकता को समझ कर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करें, किंतु ऐसे बहुत कम ही उदाहरण देखने को मिलते हैं जहां ग्रामवासियों एवं एसएमसी के द्वारा सामुदायिक सहभागिता के वास्तविक अर्थ को चरितार्थ किया जाता है। एक ऐसा ही उदाहरण शासकीय प्राथमिक शाला टिभाऊडीह संकुल केंद्र छर्राटांगर विकासखंड घरघोड़ा में देखने को मिला जहां शासकीय प्राथमिक शाला टिभाउडीह शाला प्रबंधन समिति व ग्राम वासियों ने आगे आकर आर्थिक सहयोग कर विद्यालय हेतु अध्यापन हेतु एक अतिरिक्त कक्षा का निर्माण कराया गया है। शासकीय प्राथमिक शाला टिभाऊडीह के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार राठिया ने बताया कि संस्था द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि विद्यालय में शाला संचालन के लिए केवल एक अतिरिक्त कक्ष ही उपलब्ध है और एक अतिरिक्त कक्ष की नितांत आवश्यकता विगत दिनों से महसूस की जा रही है। इस स्कूल के लिए पूर्व में बनाया गया भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है कक्षा का संचालन एक अतिरिक्त कक्ष में किया जा रहा है। स्कूल एवं अपने बच्चों की इस आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए शाला प्रबंधन समिति टिभाउडीह के समस्त सदस्यों व ग्रामवासियों ने आगे आकर अतिरिक्त कक्ष निर्माण का बीड़ा स्वयं उठाया और सभी ग्रामवासियों, समिति सदस्यों, सरपंच एवं पंचों ने मिलकर इस महती उद्देश्य की पूर्ति के लिए हर किसी ने आर्थिक सहयोग करते हुए अनुमानित राशि लगभग एक लाख से एक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया, जिसमें अब शाला का कक्षा का संचालन किया जा रहा है। इस शाला को मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत राशि 16 लाख की स्वीकृति नवीन भवन निर्माण के लिए प्राप्त हुई है, ग्रामवासियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले 10 से अधिक वर्षो तक कोई भवन न होने के कारण भारी असुविधा हो रही थी, अब नवीन भवन बन जाने के बाद बच्चों को अध्यापन के लिए पर्याप्त भवन उपलब्ध हो जायेगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में निर्मित अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग व महती प्रयास में एसएमसी टिभाउडीह अध्यक्ष श्री राम कुमार राठिया कोषाध्यक्ष श्री कुष्टो राम राठिया, उपसरपंच श्री राजेंद्र राठिया एसएमसी सदस्य श्री टेस सिंह राठिया, प्रधान पाठक श्री मनोज प्रधान शिक्षक श्री डिलेश्वर प्रसाद राठिया एवं समस्त ग्रामवासी टिभाउडीह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here