रायगढ़ टॉप न्यूज 22 मई। जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन और निगम आयुक्त संबित मिश्रा के निर्देशन में स्वच्छ रायगढ़ स्वस्थ रायगढ़ के तर्ज पर वार्ड क्रमांक 23 मिश्रा कॉम्प्लेक्स नाली सफाई कराकर मलमा निकाला गया वही केलो नदी की सफाई गैंग लगाकर लगातार एक सप्ताह से किया जा रहा है साथ ही बरसात पूर्व सफाई हेतु लगातार नालों एवं नालियों की मेनुवल और सफाई संसाधनों से किया जा रहा है ताकि जलभराव की स्तिथि निर्मित न हो साथ ही डेंगू जैसे बीमारियों की रोकथाम हो सके।
जिला कलेक्टर श्री सिन्हा के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त श्री मिश्रा के निर्देशन में निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रो में नाले और नालियों की सफाई गैंग तथा पोकलेन जे सीबी आदि संसाधनों से किया जा रहा है ।साथ ही रायगढ़ शहर की जीवनदायिनी केलो नदी का भी गैंग द्वारा खर्राघाट से आरम्भ किया गया राजघाट पचरी बेलादुला पाइप घाट पचरी और नदी के तट को सफाई किया जा रहा है ।





आयुक्त संबित मिश्रा ने शहरवासियों से अपील किया है कि घर का गिला और सूखा कचरा बाहर न फेंके बल्कि उसे अलग अलग कर स्वच्छता दीदी और रिक्शा तथा गाड़ियों में ही दे ताकि उसका सही निष्पादन हो सके उन्होंने कहा कि घर मोहल्ला के साथ हमें अपने धरोहर नदी तालाब कुंआ आदि को भी स्वच्छ रखना है।
