Raigarh News: मीठे-मीठे भजनों के संग निहाल होकर झूमे श्याम प्रेमी, श्री श्याम महोत्सव का यादगार हुआ आयोजन

0
180

 

रायगढ़।  शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची परिसर में श्री श्याम मंडल रायगढ़ आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में विगत 11 से 13 नवंबर तक ऐतिहासिक व भव्य 46 वाँ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन देवउठनी एकादशी महापर्व की खुशी में किया। वहीं कार्यक्रम के पहले दिन से पूरे तीसरे दिन तक श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार फल व फूलों से किया गया। जिसकी खूबसूरती देखते ही बनी व आकर्षण का केंद्र रहा।























तीन दिनों तक हुआ श्री श्याम संकीर्तन – –

कार्यक्रम के पहले दिन अखंड ज्योति मंगल पाठ व श्री श्याम संकीर्तन भजन संध्या के भव्य धार्मिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र से शिरकत किए सुप्रसिद्ध भजन सिंगर नेतल शर्मा व डब्बू शर्मा ने श्री श्याम बाबा के मधुर गीत सुनाकर रात में श्रीहरि इच्छा तक सुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाया। वहीं दूसरे दिन ऐतिहासिक निशान यात्रा निकाली गई जिसमें 2100 श्री श्याम प्रेमियों ने भाग लेकर श्रद्धा का निशान बाबा के श्री चरणों में अर्पित कर पुण्य के भागी बने। वहीं रात आठ बजे से श्री श्याम बाबा की महाआरती के बाद देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक सुश्री शिखा भार्गव दिल्ली, मयुर रस्तोगी दिल्ली, रोहित (जिम्मी) शर्मा कोलकाता ने एक से बढ़कर एक मधुर भक्ति गीत गुनगुनाए जिसे सुनकर उपस्थित सभी श्री श्याम प्रेमी निहाल होकर मस्त झूमे व श्री श्याम बाबा के जयकारे से श्याम बगीची परिसर गुंजायमान हो गया। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव श्याम बाबा के दरबार में जाकर दर्शन – पूजन किए।

आज हुआ अलौकिक श्रृंगार – –

ऐतिहासिक 46 वाँ यादगार श्री श्याम महोत्सव आयोजन के आज तीसरे दिन श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार ड्राई फ्रूट व फूलों से किया गया।जिसकी मनोहारी छवि देखकर सभी श्याम प्रेमी भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए। इसके पश्चात मंदिर में श्री श्याम बाबा की पावन ज्योति जलाई गई है जो अखंड ज्योति के रुप में मंदिर में स्थापित रहेगी। वहीं श्री श्याम महोत्सव के भव्य धार्मिक आयोजन के अंतर्गत 51चूरमे का सवामनी भोग एवं दो दिलखुशार मिलाकर कुल 53 भक्तों ने अपनी मनोकामना पूरी करने वाले श्रद्धालुओं ने भोग बाबा को अर्पित किया।

तीन दिनों तक महाभंडारा – –

श्री श्याम मंडल आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन से दोपहर व रात श्री श्याम बाबा का महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुगण प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बनें। वहीं आज तीसरे दिन खीर खिचड़ी व चुरमा का भी प्रसाद वितरण किया गया। इस तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में जिले के अतिरिक्त अन्य जिले के भी श्री श्याम भक्तों ने बड़ी श्रद्धा से भाग लेकर आयोजन को भव्यता दी। वहीं श्याम बगीची परिसर में बनाए गए मनभावन भव्य पंडाल की हजारों श्याम प्रेमियों व शहरवासियों ने दिल से सराहना की।

सिंगर आदर्श व रवि ने बांधा समां – –

श्री श्याम संकीर्तन भजन की यादगार तीसरी निशा में कटिहार से पधारे नामचीन सिंगर आदर्श दधीचि एवं कोलकाता से रवि बेरीवाल ने अपने मीठे – मीठे भजनों से श्री श्याम प्रभु को यूँ रिझाया कि श्याम बगीची परिसर में उपस्थित हजारों श्री श्याम प्रेमी भक्तगण श्याम बाबा के मधुर भजन गीतों में खोकर भावविभोर होकर मस्त झूमे जिससे माहौल और भी बेहद खुशनुमा हो गया। यह कार्यक्रम रात आठ बजे से श्री हरि इच्छा तक चलता रहा वहीं सुबह ब्रह्ममुहूर्त में तीन दिवसीय महोत्सव का अत्यंत ही धार्मिक व खुशनुमा माहौल में समापन हुआ। वहीं श्री श्याम मंडल आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने बताया कि स्वर्ण जड़ित सिंहासन का निर्माण होना है। जिसमें दान दाताओं में अपार श्रद्धा व उत्साह है।यह सभी के लिए अत्यंत ही हर्ष की बात है।

श्री श्याम मंडल आयोजक ने जताया आभार – –

तीन दिवसीय 46 वां ऐतिहासिक एवं यादगार श्री श्याम महोत्सव को भव्यता व सफल बनाने के लिए आयोजक श्री श्याम मंडल रायगढ़ समिति के सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं, शहरवासियों, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया के सभी पत्रकार बंधुओं, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, ट्रैफिक विभाग व समस्त दान – दाताओं और सहयोगियों के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि यूँ ही सदैव आप सभी का सकारात्मक सहयोग श्री श्याम मंडल रायगढ़ आयोजन समिति को मिलता रहे। इसके लिए अनंत बधाई, जय श्री श्याम।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here