Raigarh News: पुसौर के पुटकापुरी में 11 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन

0
36

अन्तर्राष्ट्रीय कथाकार पूज्य संत श्री रमेश भाई शुक्ल के मुखारविंद से बहेगी भक्ति की धारा

रायगढ़ टॉप न्यूज 8 अप्रैल 2023। पुसौर के ग्राम पुटकापुरी में दुबे परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भक्तिमय आयोजन 11 अप्रैल मंगलवार से 18 अप्रैल मंगलवार तक किया जाएगा। जिसमें लखनऊ, उत्तरप्रदेश से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय कथाकर पूज्य संत श्री रमेश भाई शुक्ल अपनी ओजस्वी एवं अमृतमयी वाणी से कथा का वाचन करेंगे। यह कथा ग्राम पुटकापुरी के राधे कृपा निकुंज निवास में राधेश्याम दुबे एवं श्रीमती मिथिला दुबे के 50वीं वैवाहिक सफर पूर्ण होने पर आयोजित किया जाएगा।

कथा प्रारंभ करने से पूर्व 11 अप्रैल मंगलवार को सुबह 09 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, वहीं दोपहर 04 बजे से 07 बजे तक प्रतिदिन अन्तर्राष्ट्रीय कथाकार पूज्य संत श्री रमेश भाई शुक्ल के मुखारविंद से भक्ति की धारा प्रवाहित होगी। पावन प्रसंग – 11 अप्रैल मंगलवार को भागवत महात्म्य धुंधकारी चरित्र, 12 अप्रैल बुधवार को भागवत की रचना, परिक्षित जन्म, सुकदेव आगमन, कपिल देवहूती संवाद, 13 अप्रैल गुरुवार को ध्रुव चरित्र, जड़ भरत की कथा, प्रहलाद चरित्र, अजामिल की कथा, 14 शुक्रवार अप्रैल को गजेन्द्र मोक्ष, राम जन्म, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 15 अप्रैल शनिवार को पूतना वध, मखान चोरी, 16 अप्रैल रविवार को चीर हरण, गोवर्धन लीला, रास लीला, 17 अप्रैल सोमवार को कंस वध, उद्धव ब्रजगमन, रूक्मणी विवाह, एवं 18 अप्रैल मंगलवार को तुलसी वर्षा, पूर्णाहुति और भंडारा के साथ सम्पन्न होगा।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here