रायगढ़ टॉप न्यूज 9 जुलाई। श्री शनिदेव रुद्राभिषेक महोत्सव श्रावण मास की हरेली अमावस्या पर शहर के मरीन ड्राइव में स्थित रियासतकालीन सिद्धपीठ श्री शनिदेव मंदिर में 15 से 18 जुलाई तक मनाया जाएगा। मंदिर कर प्रमुख आचार्य अभिषेक कुमार शर्मा ने बताया कि श्री शनिदेव रुद्राभिषेक का काफी महत्व है और हर वर्ष इस महोत्सव को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है जिसमे दूर दूर से भी श्रद्धालुगण आते है। इस वर्ष हरेली अमावस्या पर 15 से 18 जुलाई तक यह महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 15 जुलाई शनिवार को भव्य कलश यात्रा दोपहर 2 बजे शनि मदिर से निकाली जावेगी और रात्रि 8 बजे से अखण्ड ज्योति प्रज्वल्लित का कार्यक्रम होगा। वही 16 जुलाई को गुरुचरण पादुका पूजन, रुद्राभिषेक पूजन व मंत्रो का जाप होगा। इसी प्रकार 16 जुलाई को सुबह 8 बजे से हवन होगा जिसके बाद पूर्णाहुति होगी और महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया है। वही 18 जुलाई को सुबह 7 बजे विसर्जन व उसके बाद दरिद्रनारायण भोजन करवा कर कार्यक्रम की समाप्ति की जावेगी।