Raigarh News: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति ने निकाली अक्षत कलश की शोभा यात्रा

0
124

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 दिसंबर 2023। आज 7 दिसंबर को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान समिति द्वारा रायगढ़ शहर में अक्षत कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया , जिसकी आगवानी समस्त नगर वासियों ने की और कलश का दर्शन एवं चौक चौराहों पर हुआ भव्य स्वागत।
आज प्रातः 11 बजे गौरी शंकर मंदिर से शंखनाद एवं पूजन के साथ शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ, यात्रा में क्रमशः सर्व प्रथम कर्मा नृत्य टोली, ध्वज वाहिनी, राम दरबार रथ, अक्षत कलश रथ, कलश वाहिनी सहित राम भक्त सम्मिलित हुये ।अंत में यह यात्रा गौरी शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर महाराजा अग्रसेन चौक से होते हुए नेताजी सुभाष चौक, गद्दी चौक, हटरी चौक, थाना कोतवाली के सामने से, हांडी चौक, घड़ी चौक, सतिगुड़ी चौक, सिवल लाइंस, बेटी बचाओ चौक से गांधी गंज स्थित श्री राम मंदिर पर समाप्त हुई।उक्त यात्रा में 140 कलशों को मातृशतियों ने अपने सिर पर धारण कर नगर का भ्रमण किया एवं शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अनेक समाज सेवी संगठन, व्यापारी संगठन एवं सभी स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ एवं अक्षत कलश का पूजन करते हुए स्वागत किया।


दोपहर 2:30 बजे गांधी गंज स्थित श्री राम मंदिर में अक्षत कलश को श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी ने अपने सिर पर धारण कर मंदिर में स्थापित किया, तदुपरांत मंदिर में सभी अक्षत कलशों का आरती पूजन किया गया। तद्पश्चात संघ रचना के सभी मंडलों एवं बस्तियों से आए हुए कार्यकर्ताओं को मण्डलशः कलश वितरित किया गया। इसके पश्चात सभी राम भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया जिसके साथ ही कार्यक्रम का मंगल समापन हुआ।














समिति के विभाग सह समन्वयक संतोष आदित्य ने विशेष रूप से श्री श्याम रसोई को मंदिर प्रांगण की उत्तम व्यवस्था एवं राम भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था हेतु साधुवाद ज्ञापित किया।


उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी रामप्रिय दास जी महाराज भीकमपुरावाले उपस्थित रहे एवं समिति से विनोद अग्रवाल, संतोष आदित्य, राजकुमार डनसेना, डॉ राजकुमार भारद्वाज, ईश्वरी कुंभकार, श्रीमती अनुषा कातोरे, श्रीमती श्रद्धा ताम्रकार, श्रीमती पूनम सोलंकी, प्रदीप शृंगी, भारत लाल साहू, रिकेश सोनी, तुषार तिवारी, सुश्री भारती स्वाइं, श्रीमती सुजाता साहू, शशांक पांडे, मुंजाल चावडा, परमवीर सिंह, अरुण कातोरे, श्रीमती सारिका कलमकर, श्रीमती आरती तिवारी, अनिरुद्ध भट्ट, सुश्री रूपाली पांडे, सुश्री प्रियंका अग्निहोत्री एवं समस्त समिति के कार्यकर्ताओं एवं अन्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी समिति की प्रचार प्रमुख श्रीमती स्नेहा तिवारी के द्वारा प्रेषित की गई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here