Raigarh News: रियासत कालीन गांव पड़िगांव में 20 अप्रैल से कलशयात्रा के साथ प्रारंभ होगी श्री जगन्नाथ मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह

0
54

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 अप्रैल 2023। पुसौर जनपद के गौरव ग्राम पड़िगांव के गौरवशाली इतिहास में क्षेत्र के आस्था का प्रतीक यहां का प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर जिसे पूर्व में केनसरा मालगुजार परिवार द्वारा निर्माण किया गया था। 1914 ईस्वी में निर्मित यह मंदिर ग्रामवासियों एवं धर्म परायण दानदाताओं के सहयोग से मंदिर का जिर्णोद्धार कर नया रूप दिया गया है,जिसका प्राणप्रतिष्ठा आगामी दिनांक 20 अप्रैल से 24अप्रैल अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर निश्चित किया गया है। जयपुर राजस्थान एवं भुवनेश्वर ओडिशा के पत्थर के मूर्तियों से सजा मंदिर को जगन्नाथ धाम पुरी के तर्ज पर बनाने का प्रयास किया गया है। गत वर्ष रत्नमूद (कुंभ भराई) कार्यक्रम में जिस तरह से जनसैलाब उमड़ पड़े थे, अनुमान लगाया जा रहा है कि डेढ़ लाख लोग प्राणप्रतिष्ठा में भाग लेंगे।











जगन्नाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार प्रधान ने हमारे संवाददाता को बताया कि प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं श्रद्धालुओं के लिए समिति की ओर से अन्नभोग (भंडारा) का ब्यवस्था किया गया है। श्री रामनिगमेश्वर मंदिर बीड़ानासी कटक के संत सत्य चैतन्य के मुखारबिंद से जगन्नाथ पंचरात्र कार्य क्रम में अमृत वर्षा होगी, वहीं विश्वप्रसिद्ध बरगढ़ धनुयात्रा के कलाकारों द्वारा कंस दरबार लगाया जा रहा है व अपेरा का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव याने 24अप्रैल को श्री क्षेत्र भजन संध्या कटक के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा जगन्नाथ भजन की मधुर प्रस्तुति से समा बांधेंगे।भजन संध्या के मुख्य आकर्षण ओड़िया टी वी कार्यक्रम भजन अंताक्षरी के मुख्य संचालक मन्मथ मिश्र होंगे। समस्त कार्य क्रम को सफल बनाने हेतु गांव के युवा सरपंच सत्यनारायण प्रधान जहां गांव के समस्त युवा एवं उत्साही नवयुवकों के साथ दिन रात मेहनत कर रहे हैं, वहीं जगन्नाथ सेवा समिति के पदाधिकारी रविशंकर चौधरी, जयशंकर भोय, मंगलप्रसाद मेहर, रामदयाल पटेल, प्रफुल्ल भोय, गिरधारी मेहर ,कमल प्रधान, गोपीनाथ प्रधान आदि अनेक लोगों का योगदान महत्वपूर्ण है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here