Raigarh News: श्रद्धा के जगमगाएंगे दीप व श्रीराम के जयकारे की होगी गूंज…22 को रोटरी चौक में भव्य आयोजन 

0
40

रायगढ़  टॉप न्यूज 18 जनवरी 2024- – आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आराध्य देव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भव्यता से की जा रही है जो हर किसी के लिए ऐतिहासिक खुशी का क्षण है। वहीं पूरे देश में भी दीपावली पर्व की तरह दीप जलाकर उस दिन खुशी मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियाँ पूरे देश के हर जगह में हो रही है। ऐसे ही धार्मिक खुशी के अवसर पर शहर में भी सुप्रसिद्ध रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल व अध्यक्ष कल्पेश पटेल, सचिव राजा टॉक और सभी सदस्यों की पहल से शहर के नटवर स्कूल स्थित रोटरी क्लब चौक में श्री राम जी प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कार्यक्रम 5.30 बजे रखा गया है।कार्यक्रम प्रमुख क्लब के अध्यक्ष कल्पेश पटेल व सचिव राजा टॉक, विनोद जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत रोटरी चौक की सजावट , श्री राम भगवान की प्रतिमाओं का कट आउट लगाना , फुलामाला , दीप प्रज्वलन झालर एवं साउंड सिस्टम के साथ भजन गीत का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके पश्चात बूंदी व पोहा का प्रसाद वितरण होगा। साथ ही रोटेरियन जैन श्रीवास्तव का जन्मदिन भी है उस दिन वहां पर उनका केक काटकर जन्म दिन की खुशी मनाई जाएगी जिसे भव्यता देने में सभी सदस्यगण जुटे हैं।

 























26 को मनाएंगे गणतंत्र दिवस पर्व – –

क्लब सचिव राजा टॉक ने बताया कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम का भव्य आयोजन के पश्चात आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर्व की खुशी में कार्यक्रम अध्यक्ष रोट कल्पेश पटेल, रोट नयन अग्रवाल, रोट मनीष जायसवाल, रोट उत्पल जायसवाल व सभी सदस्यों की उपस्थित में सुबह 8.30 बजे बड़े ही उत्साह के साथ रोटरी चौक में गणतंत्र दिवस झंडा फहराकर राष्ट्रीय गान के साथ मनाया जाएगा वहीं बैजेस लगाकर सभी मेंबरों का स्वागत भी किया जाएगा सभी रोटेरियन के फैमिली भी शामिल होंगे और साथ ही साथ गणतंत्र दिवस पर्व की खुशी में वहां पर नागरिकों को भी बैजेस लगाया जाएगा। इसके पश्चात मिठाई व चॉकलेट बच्चों को बाटा जाएगा। साथ ही इसी दिन शाम को एक शाम शहीदों के नाम करके संगीत का कार्यक्रम भी रखा जाएगा।कार्यक्रम को भी भव्यता देने में सभी सदस्यगण जुटे हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here