रायगढ़ टॉप न्यूज 29 मार्च। शिव सेना द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की भव्य महाशोभायात्रा इतवारी बाजार से निकाली गयी। शोभायात्रा में महिलाएं भी शामिल हुई।
रायगढ़ शहर में शिव सेना द्वारा रामनवमी महाशोभायात्रा का यह 28 वा वर्ष है। महाशोभायात्रा शाम 4 बजे इतवारी बाजार से प्रारंभ हुई जिसमें कीर्तन मंडली के अलावा ढोल के साथ अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए भगवान राम की झांकी निकाली गई। वही आतिशबाजी के साथ महाशोभायात्रा शहीद चौक, गोपी टॉकीज़ रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड, न्यू मार्केट, सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा, स्टेशन चौक, सिविल लाइन, सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक, हटरी चौक, गद्दी चौक, पुत्री कन्या शाला, पैलेस रोड, गौरीशंकर मंदिर रोड , गोपी टॉकीज रोड होते हुए इतवारी बाजार में पंहुची जहां महाभण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। शोभायात्रा के शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन, विमल महंत, उमेश श्रीवास, जिला अध्यक्ष अमित विश्वास, सनी साहू, विजय महंत, रिक्की विश्वास, तुरण कौशिक, अंकित सराफ, गेंदराम साहू, राहुल बानी, शैलेश बोरकर, राकेश सिंह, प्रकाश ठाकुर, दिनेश यादव, हेमंत यादव, कन्हैया सतनामी, सुदीप यादव,कन्हैया बरेठ, कबीर कंवर, दशरथ यादव, अर्जुन कंवर, सूरज चौहान, पिंटू यादव, अंकुर सहित जिले भर से शिव सैनिक उपस्थित हुए।