Raigarh News : ग्रामीण अंचलों में शारदा पूजन समारोह का हो रहा भव्य आयोजन

0
34

रायगढ़– इन दिनो ग्रामीण अंचलों में विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा उपासना की धूम दिखाई दे रही है।जहा इस अवसर पर जहा भजन कीर्तन संध्या का आयोजन हो रहा है तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जा रहा है।समूचे ग्रामीण अंचलों में भक्तिपूर्ण माहौल देखने को मिल रहा है।इसी तारतम्य में विधायक प्रकाश नायक भी सांकरा, महराजपुर बड़े हल्दी,मल्दा, पंचधार ,रानीडीह , पोरथ, सकर्बोगा सहित सूरजगढ़ पहुंचे।जहा उन्होंने माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए आमजन के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।वही उनके इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं का आभार जताते हुए बेहतर आयोजन के लिए तारीफ की गई।

सांकरा में कंस दरबार का हुआ भव्य आयोजन
गौरतलब हो कि ग्राम सांकरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजन समारोह के आयोजन के साथ ही कंस दरबार का भी नाट्य मंचन रखा गया था।जिसमे उड़ीसा के कलाकारों की जुगलबंदी देखते ही बन रही थी।वही इस आयोजन को देखने उड़ीसा के भी दर्शक भरी संख्या में उपस्थित रहे ।मानो समूचा सांकरा क्षेत्र में मेले जैसा माहौल नजर आ रहा था।












महाराजपुर में भक्तिमय दिखा माहौल
ग्राम मह्रजपुर भी सरस्वती पूजन के आयोजन से अछूता नहीं रहा।जहा भजन कीर्तन के धुन में समूचे ग्रामवासी झूमते दिखे।विधायक प्रकाश नायक द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि आयोजको द्वारा यह आयोजन बीते कई वर्षो से कराया जा रहा है।जिसमे मुझे पहली मर्तबा आने का अवसर प्राप्त हुआ है।वही उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि आप लोगो द्वारा विवाद कार्यों को लेकर जो भी मांग रखी जा रही है उसे पूरा किया जा रहा है।आपने मुझसे पहले आपने मेरे पिताजी को विधायक बनाया।मुख पर भी सदैव आपका प्यार और स्नेह बनाए रखने निवेदन किया गया।वही आयोजको के आयोजन की भी जमकर तारीफ की गई।

जुरड़ा में आयोजन का 47वा वर्ष
ग्राम जुरड़ा में आयोजको द्वारा विगत 47 वर्षो से सरस्वती पूजन कार्यक्रम क्यू आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है।जहा भजन कीर्तन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन सम्पन्न हुआ।वही विधायक प्रकाश नायक द्वारा इस अवसर पर माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए आमजन के खुशहाली के लिए कमना की गई।साथ ही पूर्वांचल के उभरते कलाकारों को इस आयोजन के तहत मंच उपलब्ध कराने को लेकर सराहना की गई।

बड़े हल्दी,मल्दा, पंचधार ,रानीडीह , पोरथ सहित सूरजगढ़ पहुंच मां शारदा का लिया आशीर्वाद
विदित हो कि विधायक प्रकाश नायक को सरस्वती पूजन समारोह के अवसर पर ग्रामीण अंचलों से आयोजको द्वारा कार्यक्रम में आने निवेदन किया गया था।जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए मल्दा, पंचधार,रानीडीह, पोरत,सूरजगढ़,सकरबोगा सहित लगभग दर्जन भर ग्राम पहुंच विधिविधान से माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया गया।वही इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सद्स्य कैलाश नायक अरुण शर्मा, पदमन प्रधान,नंद किशोर विश्वाल,संकीर्तन बारीक,अजीत पातर,वल्लभ सिदार,अरविंद प्रधान,राजू प्रधान,गौरी शंकर विश्वाल,मोहन यादव,संजय निषाद,चरण निषाद,नारायण यादव,गिरिजेश विश्वाल















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here