रायगढ़ टॉप न्यूज 28 मार्च। चक्रधर नगर स्थित प्रतिष्ठित शो रुम रुपसी गारमेंट के संचालक व शहर के सुप्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी चक्रधर नगर बंगलापारा निवासी शालिग्राम देवांगन 81 वर्ष का ब्रह्मलोक गमन हो गया है। वे विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। स्व देवांगन के आकिस्मक परलोक गमन की खबर से पूरा शहर व समाज स्तब्ध है। वे परिश्रमी, ईमानदार अनुभवी व निरंतरता पर विश्वास करने वाले कर्मयोगी व्यक्तित्व के धनी थे।
उनका कपड़ा व्यापार जगत में ऊंचा स्थान व नाम था। उनका स्नेह, प्रेम व दुलार व यादें हम सभी के लिए अनमोल धरोहर है। स्व देवांगन जी सदैव अमर रहेंगे। वे अपने पीछे पुत्र छबि लाल देवांगन, डोलनारायण देवांगन व चार पुत्री, नाती पोतों से भरा परिवार रोते बिलखते छोड़ गए ।जिनका अंतिम संस्कार विगत 27 मार्च को सर्किट हाउस मुक्ति धाम में शाम पांच बजे किया गया। जिसमें समाज व शहर के लोग शामिल होकर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।






