अजेय योद्धा जनपद उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल भी नगर भर्मण कर ब्यापारियों से मांग रहे समर्थन





रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रायगढ़ जिले से मंत्री पद के उम्मीदवार शक्ति अग्रवाल ने अपने प्रचार अभियान को गति देते हुए व्यापारिक समुदाय से भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की है। एक प्रचार पत्र के माध्यम से शक्ति अग्रवाल ने कहा कि वह जिले के व्यापारियों की सेवा के लिए समर्पित हैं और इस पद के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का उनका उद्देश्य है।वहीं मतदान 16 अप्रैल 2025 को बुधवार के दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सरस्वती शिशु मंदिर, लक्ष्मीपुर रायगढ़ में आयोजित होगा।
अनुभव, विश्वास, के साथ – – अनुभव और विश्वास के नारे के साथ यह प्रचार पत्र व्यापारिक समुदाय के बीच विश्वास और समर्पण की भावना को दर्शाता है। अब देखना यह है कि व्यापारिक समुदाय शक्ति अग्रवाल पर कितना भरोसा जताता है।इनके साथ में रायगढ़ जिला से प्रदेश नव निर्वाचित उपाध्यक्ष सुशील रामदास, जिला के पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल लैलूंगा से प्रचार में अध्यक्ष मनीष मित्तल ,प्रदेश सचिव अमित गर्ग लैलूंगा इकाई के सचिव रमेश निंगानिया मीडिया प्रभारी नटवर निगानिया रवि निगानिया, राहुल गर्ग, रोहित मित्तल, संजय जिंदल, ईश्वर पटेल, कन्हैया अग्रवाल, मनोज जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ नगर के सभी व्यापारी बंधुओ से एक मत हो कर बोट करने की अपील की गई। जिसमें सभी व्यापारियों ने आत्मीय ढंग से सहयोग दिन का आश्वासन दिया है।
