रायगढ़ । स्वावलंबी भारत अभियान के तहत आज रायगढ़ नगर के मुख्य केंद्र सुभाष चौक स्थित हनुमान मंदिर के बगल रोजगार सृजन कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। स्वावलंबी भारत अभियान मुख्य रूप से देश में स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु ठोस कदम उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण सामूहिक पहल है, जिसे आर्थिक ,शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न संगठनों के द्वारा शुभारंभ किया गया है । स्वाबलंबी भारत अभियान अपने स्व की भावना पर आधारित एक सामूहिक पहल है ,जिसका मूल उदेश्य युवाओ एवं युवतियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है।
इस शुभारंभ के अवसर पर वह विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओ की उपथिति रही जिसमे मुख्य रूप से श्री चक्रधर पटेल, श्री गोपी सिंह ठाकुर, श्री राजेश अग्रवाल, श्री भारत लाल साहू, श्री अरुण कातोरे, श्री प्रदीप शृंगी, श्री गुणवंत पञ्जाबी, श्रीमती अनुषा अरुण कातोरे, श्रीमती श्रद्धा ताम्रकार, श्रीमती नेहा देवांगन, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्री डिग्री लाल साहू, श्री विकास केडिया एवं अन्य बंधु व भगिनी उपस्थित रहे। कार्यालय का शुभारंभ माँ भारती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर एवं हनुमान चालीसा के पाठ के साथ किया गया। यह जानकारी स्वावलंबी भारत अभियान की जिला सह संयोजिका श्रीमती अनुषा अरुण कातोरे द्वारा प्राप्त हुई।