Raigarh News: सामान्य प्रेक्षक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का हुआ द्वितीय रेण्डमाईजेशन

0
40

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 नवंबर 2023। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा के मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.रूपांजलि कार्तिक, आईएएस सी.एन.लोंगफाई, आईएएस ससीम कुमार बरई, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय भी उपस्थित रहें।


कलेक्टर गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधान सभावार मतदान केन्द्रों की संख्या एवं मशीनों के आवश्यकता की जानकारी दी। इस दौरान बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों का विधानसभा वार ऑनलाइन आबंटित किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरओ के माध्यम से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन कर उसकी प्रति सौंपी गई।
इस अवसर पर आरओ गगन शर्मा, रोहित सिंह, अक्षा गुप्ता एवं राजनीतिक दलों से राजेश पाण्डेय, आशीष शर्मा, प्रिंकल दास,  अशोक गार्डिया, गुरूवारी जीनत परवीन,पिन्टू सिंह, दीपक अग्रवाल, आलोक स्वर्णकार, रवि लाल राठिया, इबरार अहमद, आनंद सिदार, भजन सिदार उपस्थित रहे।
























ईवीएम एवं वीवीपैट को वेयर हाउस से भेजा गया स्ट्रॉन्ग रूम
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन होने के पश्चात कलेक्टोरेट परिसर में स्थित ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाऊस को राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला गया। तत्पश्चात मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का विधानसभा क्षेत्रवार पृथक मशीनों को वेयर हाउस से संबंधित विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम कंटेनर के माध्यम से भेजा गया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here