रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील द्वारा समाज के जरुरतमंद छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए निःशुल्क तीन माह का टेली बेसिक एकाउंटेंट कोर्स आयोजित किया जा रहा है। यह कोर्स बूढ़ी माई स्थित अग्रवाल कॉलोनी के प्रोग्रेसिव कम्प्यूटर सेंटर में संचालित हो रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ रायगढ स्टील सिटी के तत्वावधान में आयोजित सक्षम टेली कोर्स का प्रथम बैच सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। इस कार्यक्रम के माध्यम से 20 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को बेसिक कंप्यूटर एवं टेली कोर्स की निःशुल्क शिक्षा दी गई है। और उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करने का भी सफल प्रयास किया जा रहा है।
बेसिक टेली कोर्स की मुख्य जानकारी–
इस कोर्स के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर निर्धारित की गई है व चयन इंटरव्यू आगामी 24 नवंबर को होगा। इसके पश्चात आगामी 2 दिसंबर से कक्षाएं प्रारंभ होगी। वहीं पंजीयन शुल्क: ₹500 व (कोर्स पूर्णतः निःशुल्क) है। इसी तरह इस कोर्स में प्रवेश हेतु पात्रता के लिए 12वीं, स्नातक या स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं व द्वितीय बैच में केवल 20 छात्र- छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य – –
कार्यक्रम के चेयरमैन रोटेरियन अतुल रतेरिया ने बताया कि इस निःशुल्क कोर्स के माध्यम से समाज के युवा-युवतियों को स्वावलंबी और सक्षम बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनें और रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकें। भविष्य में सफल प्रतिभागियों को रोजगार दिलाने में रोटरी क्लब हर संभव सहायता करेगा।
इनसे कर सकते हैं संपर्क – –
समाज के इच्छुक जरुरतमंद विद्यार्थी इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं फॉर्म जमा करने के लिए क्लब के रोटेरियन अतुल रतेरिया 9425570208, रोटेरियन विशाल सारस्वत 9406396000, रोटेरियन सुनील अग्रवाल 9893237421, रोटेरियन पवन अग्रवाल (अध्यक्ष) 9425254000, रोटेरियन सीए दिनेश अग्रवाल 9826179425, रोटेरियन प्रवीण बंसल: 6267362179 से संपर्क कर सकते हैं। वहीं रोटरी क्लब के सभी सदस्यगण इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण तत्परता से कार्यरत हैं।