ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरमजयगढ़ अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर साहू, दिलीप सारथी, चितेश साहू आज उपक्षेत्रीय प्रबंधक छाल व थाना प्रभारी छाल को ज्ञापन सौंपा
रायगढ़/कुड़ेकेला 10 अगस्त 2023। छाल क्षेत्र में खुली खदान के वजह से मुख्य मार्ग के बाधित होने को लेकर आज ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में थाना व एस ई सी एल उप क्षेत्रीय प्रबंधन को सौपा गया ज्ञापन जिसमे छाल खुली खदान के एंट्री गेट में रोजाना हो रहे मुख्य सड़क जाम को सात दिनों में सुधारने की बात कही है साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि सुधार नहीं होता है तो क्षेत्रवासी एस ई सी एल के खिलाफ अनिश्चित कालीन आंदोलन हेतु बाध्य होंगे. छाल क्षेत्र में एस ई सी एल की खुली खदान है जिसकी उत्पादन क्षमता अब 3 मिलियन से 6 मिलयन टन बढ़ा दी गई है जिसमें रोजाना सैकड़ो वाहन कोयला का परिवहन हेतु खुली खदान के बाहर मुख्य सड़क पर वाहनों का बेतरतीब पार्किंग के साथ खदान एंट्री गेट में जल्दी इंटर करने के फिराक में ट्रेलर ड्राइवर दोनों तरफ बेतरतिब ढंग से दो लाईन बनाकर गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे आये दिन धरमजयगढ़- खरसिया मुख्य मार्ग में जाम लग जाता है, और इस मार्ग से होकर सफर करने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, एस ई सी एल प्रबंधन कभी भी क्षेत्र के छोटी बड़ी कोई भी समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं रहती है, नाही कोई स्थाई समाधान उपक्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा आज तक किया गया है जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उनसे कई बार गुहार लगा चुके हैं और आंदोलन भी कर चुके हैं. ज्ञातव्य हो कि रायगढ़ जिले में एस ई सी एल की कई कोयला खदानें संचालित है जिसमें हर वर्ष रिकॉर्ड कोयला उत्पादन होता है, परन्तु जहाँ भी कोयला की खदाने हैं चाहे वो छाल हो बरौद, बिजारी, जामपाली, या गारे पेलमा सभी जगहों सड़कों की समस्या के साथ क्षेत्र में बिजली पानी ब्लास्टिंग से घरों में दरार के साथ मुआवजा पुनर्वास सहित क्षेत्र में कोई विकास कार्य का न होना व सामाजिक आर्थिक उन्नति या लोगों को सुविधाएं देने में एस ई सी एल ने कोई भी उल्लेखनीय कार्य नही किया है इसके उलट स्थानीय लोग धूल डस्ट, प्रदुषण तथा आये दिन सड़क जाम जैसे समस्या को झेलने के लिए मजबूर हैं, पुरे जिले में कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों से सड़कों का बुरा हाल है ऊपर से आये दिन सड़क दुर्घटना में लोग हताहत हो रहे हैं, लोग भय में जीवन जीने को मजबूर हैं. और उसी का नतीजा है कि लोगों में दिनोदिन एस ई सी एल के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है जो कभी भी ज्वालामुखी का रूप ले सकता है, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितुराज ठाकुर जो एक जिम्मेदार व लोकप्रिय जननेता हैं वो पहले भी इन समस्याओं के लिए आंदोलन कर चुके हैं और अब आर पार की लड़ाई को तैयार हैं, उन्होंने बताया कि एस ई सी एल जल्द ही यदि इस समस्या का समाधान नहीं करती है तो न सिर्फ छाल बल्कि सभी खदानों में अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जायेगा.
इससे पूर्व भी आंदोलन आर्थिक नाकेबंदी प्रोडक्शन डिस्पेच बंद करा कर क्षेत्र के समस्याओं को लेकर प्रबंधन से आमने सामने बात कर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिधि बात कर चुके हैं।किन्तु प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों के बीच क्षेत्र के समस्या हावी होकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के कार्य शैली पर प्रश्नात्मक चिन्ह छोड़ जाता है।अब देखना होगा कि प्रदेश से लेकर शहर नगर ग्रामीण ईस्टर पर सत्ता शासन होने के बाद क्या ? समस्या से क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाने में कामयाब हो पाएंगे।
उपक्षेत्रीय प्रबंधक एस ई सी एल छाल सत्यकाम आनन्द से भी इस सम्बन्ध में जानने को लेकर फोन पर सम्पर्क किया गया किन्तु फोन रिसीव नही किया गया।