Raigarh News: पीएम आवास स्वीकृत ग्रामों का एसडीएम करें निरीक्षण- सीईओ जिला पंचायत यादव

0
370

 

हर घर जल प्रमाणीकरण के कार्यों में लाए तेजी, विभिन्न शिकायत पोर्टल में लंबित आवेदनों का समय-सीमा में करें निराकरण













रायगढ़, 26 नवम्बर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत यादव ने कहा कि पीएम आवास योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। सभी एसडीएम पीएम आवास स्वीकृत ग्रामों का निरीक्षण करें, साथ ही आवास की प्रगति, राशि वितरण की मॉनिटरिंग करें।

सीईओ जिला पंचायत यादव ने पीएचई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन अंतर्गत बनाए जा रहे उच्च स्तरीय जलागार के अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जलागार निर्माण के कार्यों में प्रगति लाए। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत सोर्स उपलब्ध एवं अनुपलब्ध होने की स्थिति में लंबित कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने हर घर जल प्रमाणीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत यादव ने आगामी होने वाले प्री बोर्ड तैयारी के संबंध में शिक्षा विभाग से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षा में अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष रूप से तैयारी करवाये, जिसमें उन्हें आंसर लिखने के तरीके, डायग्राम की तैयारी के साथ ही कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

सीईओ जिला पंचायत यादव ने स्वास्थ्य विभाग से जिले के सीएचसी में पदस्थ डॉक्टरों की उपस्थिति के संबंध में विशेष निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल कॉलेज में कचरा उठाव एवं विद्युत व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने विभिन्न शिकायत पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन के लंबित आवेदनों का निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी लंबित आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी से पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग की जानकारी ली, जिस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि 300 से अधिक युवाओं को योजनाओं से लाभांवित किया जा चुका है। उन्होंने पशुपालन विभाग से पशु गणना की स्थिति की जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत यादव ने महिला एवं बाल विकास तथा स्कूल विभाग को निर्देशित किया कि अनुदान प्राप्त संस्थाओं द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, सभी एसडीएम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अग्निवीर भर्ती के तैयारियों को संबंध में दिए निर्देश
सीईओ जिला पंचायत यादव ने आगामी 4 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले अग्निवीर भर्ती रैली की व्यवस्थाओं के संबंध समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उनके दिए दायित्वों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, ट्रैक निर्माण, रहने जैसे विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here