Raigarh News:नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संपन्न, सभी 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य…7 मई को होगा मतदान

0
210

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 के लिए नाम निर्देशन पत्र 12 से 19 अप्रैल तक दाखिल किए गए। अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल के द्वारा आज अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। इस दौरान जनरल आब्र्जवर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस, एसडीएम रायगढ़  प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे है।


नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 लोकसभा निर्वाचन के लिए दाखिल 15 अभ्यर्थी जिनमें इनोसेंट कुजूर-बिडऩा उरांव-बहुजन समाज पार्टी, डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस, राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी, अलबर्ट मिंज-हमर राज पार्टी, गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,  बादल एक्का-सर्व आदि दल, मदन प्रसाद गोंड-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, अभय कुमार एक्का-निर्दलीय, उदय कुमार राठिया-निर्दलीय, गोवर्धन राठिया-निर्दलीय, पूजा सिदार-निर्दलीय, प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय, भवानी सिंह सिदार-निर्दलीय, महेन्द्र कुमार सिदार-निर्दलीय एवं रूपनारायण एक्का-निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।























नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। आगामी 7 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना की तिथि 4 जून 2024 निर्धारित है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here