Raigarh News: रास्ता रोककर स्कूटी और मोबाइल की लूट, दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की नागरिकों से की ये अपील

0
288

रायगढ़ । थाना घरघोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत लूटपाट की घटना में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी तुषार बैरागी, पिता लक्ष्मीकांत बैरागी, निवासी बुड़िया, थाना तमनार, जिला रायगढ़ द्वारा आज सुबह थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 सितंबर 2024 की रात, जब वह अपने मित्रों के साथ घरघोड़ा में गणेश जी के दर्शन करने गया था, तब घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 11 में बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और उस पर हमला किया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी महेश पैकरा और वसीम खान ने उसकी स्कूटी (टीवीएस जुपिटर, क्रमांक CG 13 BA 3768) और मोबाइल फोन (एप्पल आईफोन 7) लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 270/2024, धारा 128(2), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया और टीआई अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में त्वरित विवेचना, आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई।























पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों, 1. महेश पैकरा (उम्र 36 वर्ष) वार्ड नंबर 11 घरघोड़ा और 2. वसीम खान (उम्र 32 वर्ष), वार्ड नंबर 2 घरघोड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।

बरामदगी और पूछताछ के आधार पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया ।दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

घरघोड़ा पुलिस की नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, आरक्षक राजेश राठौर, किशोर राठौर एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here