Raigarh News: जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए कराया गया साइंस एग्जीबिशन

0
105

 

रायगढ़। शहर की अग्रणी एवं जानी मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा स्कूली बच्चों के लिए साइंस एग्जीबिशन कंपटीशन का आयोजन दिनांक 5 अक्टूबर 2024 शनिवार को स्थानीय DWPS स्कूल बड़े रामपुर रायगढ़ में आयोजित किया गया । इसमें कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने दो अलग-अलग वर्गों में भाग लिया । इस प्रतियोगिता में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया था । इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये । कई बच्चों द्वारा बिल्कुल अनूठे एवं नए अंदाज के साइंस प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए जिन्हें देखकर टीचर्स एवं आयोजक भी हैरान रह गए । इस प्रतियोगिता के जज गिरीश मिश्रा जी (OPJU), के के पटेल जी (CSEB), देवांगन जी (CSEB), पाणिग्रही जी (पॉलिटेक्निक कॉलेज रायगढ़) थ । इस कंपटीशन में9-12वीं पहला स्थान आशीष अग्रवाल,कार्तिके सैनी ,(OPJS) दूसरा स्थान हरीश, आयुष्मान, दक्ष, साहिल और लकी (DWPS), , तीसरा स्थान प्रिया और सिमरा कक्षा-11वीं (DWPS), सांत्वना पुरस्कार ऋषिता शर्मा कक्षा-9वीं (DWPS) को मिला 6-8 वीं पहला स्थान श्रेया और आर्या कक्षा-8वीं (DWPS) दूसरा स्थान युविका राव और रिद्धिमा शर्मा कक्षा 7वीं, तीसरा स्थान पर्ल मोटवानी, सम्यक अग्रवाल और प्रणव अग्रवाल कक्षा-8वीं , सांत्वना पुरस्कार विस्तार कक्षा-8वीं (OPJS) । एवं 10 बच्चों को सद्भावना पुरस्कार भी दिया गया ।























 

इस तरह के कंपटीशन से बच्चों की रचनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है एवं उन्हें अपनी स्किल को निखारने का भी मौका मिलता है । सभी बच्चों एवं वहां उपस्थित फैकल्टी ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए संस्था को साधुवाद दिया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के और भी नए एवं अनूठे कंपटीशन करने हेतु संस्था से आग्रह किया । इस कार्यक्रम के निदेशक जेसी अनुज बिरमीवाल(ऑटो स्कैन) द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए पिछले कई दिनों से अपनी पूरी टीम के साथ जबरदस्त तैयारी की जा रही थी, उसी के परिणाम स्वरूप यह कार्यक्रम इतना सफल हो पाया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके साथ-साथ संस्था के कई अनेक सदस्य जेसी अनुज बिरमीवाल,जेसी सीए विकास अग्रवाल ,जेसी सुमित अग्रवाल,जेसी आकाश अग्रवाल,जेसी विक्रम अग्रवाल,जेसी मुकेश अग्रवाल ,जेसी सीए अमन मित्तल,जेसी सुनील अग्रवाल,जेसी मयंक अग्रवाल ,जेसी आनंद मोदी,जेसी सुमन दत्ता,जेसी मुकुंद जैन, भी शामिल रहे । संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल, सचिव जेसी सुमित बट्टीमार एवं आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल द्वारा निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि संस्था हर प्रकार के समाज उपयोगी कार्यक्रमों में अग्रणी रहे एवं संस्था के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को अधिकाधिक लाभ मिल सके । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here