रायगढ़। कुशवाहरी के समस्त शाला परिवार एवं विद्यार्थीगण शाला ट्यूनिंग के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा, संकुल कोड़तराई, विकासखंड रायगढ़ गए। जहाँ परसदा प्रधान पाठक रोज बड़ा,परमेश्वर पटेल उ.व.शि., नायक सर, रूपा चौधरी एवं बच्चों द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुशवाहरी से प्रधान पाठक ममता जॉन कुजूर, जीवनलाल कंवर, दौलत राम राठिया, सीमा पटेल एवं वीरेंद्र राठिया एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं बच्चों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया। ट्यूनिंग कक्षा के अंतर्गत सांस्कृतिक गतिविधियां, क्विज कंपटीशन, मॉडल का प्रदर्शन, मध्यान भोजन तथा खेलकूद कार्यक्रम आदि संपन्न किया गया अंत में टॉफी से सबका मुंह मीठा कर राष्ट्रगान पश्चात शालेय परिवार कुशवाबहरी अपने विद्यालय की ओर रवाना हो गए ।
