रायगढ़। चैत्र नवरात्रि पर्व को माता भवानी जी के भक्तगण नवरात्रि के प्रथम दिन से ही वैदिक नियमों का पालन करते हुए बड़ी श्रद्धा से मना रहे हैं। वहीं माता जी के मंदिरों में अखंड दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा से पूजा – अर्चना हो रही है और दर्शन पूजन करने दूर – दूर से माँ जगतजननी के दरबार पहुँचकर मत्था टेक रहे हैं। वहीं आज चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन जीवन में हर तरह के भय से मुक्ति व साहस आत्मविश्वास की देवी माता चंद्रघण्टा की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं ने की। ऐसी मान्यता है कि माता चंद्रघंटा की पूजा से ना सिर्फ भय से मुक्ति मिलती है साथ ही साहस और शक्ति में भी अपार वृद्धि होती है।नवदुर्गा के इस स्वरूप की उपासना से जन्म-जन्मांतर के पाप और कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। शहर में नवरात्रि के तीसरे दिन भी सभी मंदिरों में माता भवानी जी के भक्तों ने पूजा अर्चना की।






दादी समिति ने किया माता का श्रृंगार – – शहर की अग्रणी धार्मिक व सामाजिक दादी सेवा समिति की सभी महिला सदस्य कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील अग्रवाल के मार्गदर्शन में विगत तीन वर्षों से नवरात्रि के पावन पर्व पर माता का श्रृंगार पूजा कर महाभंडारा का आयोजन कर रहे हैं। वहीं आज तीसरे दिन सर्वप्रथम माता भवानी के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा माता की पूजा – अर्चना बूढ़ी माई माता का श्रृंगार करके श्रद्धालु आशा – सुनील अग्रवाल व समिति की सभी श्रद्धालु सदस्यों ने की। इसके पश्चात श्रद्धा से माता को सवामनी का भोग लगाकर प्रसाद बांटे।
श्रद्धालु कर रहे महाभंडारा की सराहना – – नवरात्रि के पहले दिन से दादी समिति की पहल से मंदिर में दर्शन – पूजन करने आए श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है और प्रतिदन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक माता के भंडारा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं आज तीसरे दिन माता की पूजा अर्चना व सवामनी भोग अर्पित करने के बाद महाभंडारा का शुभारंभ समाजसेवी लॉयंस क्लब प्राइड अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल, श्रीमती मंजू चिराग, लॉयंस क्लब रीजन चेयरपर्सन श्रीमती लता-दीपक अग्रवाल व दिव्य शक्ति संस्था प्रमुख श्रीमती कविता बेरीवाल ने माता का जयकारे लगाकर बेहद आध्यात्मिक खुशनुमा माहौल में किया और मंदिर परिसर माता भवानी के मधुर जयकारे से गुंजायमान हो गया। वहीं आज भी महाभंडारा में सुबह से दोपहर तक दूर – दराज से दर्शन पूजन करने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता भवानी जी का प्रसाद ग्रहण किया और सभी ने दादी सेवा समिति के सभी सदस्यों को इस धार्मिक नेक पहल के लिए हृदय से सराहना करते हुए बधाई दी। नौ दिवसीय इस महाभंडारा के आयोजन को भव्यता देने में कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील अग्रवाल, समिति अध्यक्ष दर्शना अग्रवाल, सचिव श्रीमती संगीता गिरधर, कोषाध्यक्ष अनिता नरेडी व सभी सदस्यगण जुटे हैं।
