23 सूत्रीय मांग, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रायगढ़ टॉप न्यूज 21 जुलाई 2023। 23 सूत्रीय मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन चलाते हुए सर्व आदिवासी समाज ने अंबेडकर चैक में नारेबाजी भी की। उन्होंने न केवल राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, बल्कि 29 लोगों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी।
सर्व आदिवासी समाज के जेल भरो आंदोलन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। कलेक्ट्रेट से लेकर अंबेडकर चैक तक पुलिस की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रही। यही नहीं, अंबेडकर प्रतिमा के सामने बेरिकेड्स लगाकर उसे अस्थायी जेल बनाते हुए एडिशनल एसपी संजय महादेवा और सीएसपी अभिनव उपाध्याय, नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल के साथ मुस्तैद रहे।
सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने अम्बेडकर चैक में सभा करते हुए राज्य शासन पर अपने संवैधानिक अधिकाँटों के हनन का आरोप लगाते हुए अपनी भड़ास निकाली। साथ ही नुक्कड़ सभा भी की। वहीं, 23 सूत्रीय मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन के तहत उन्होंने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट घेराव की कोशिश भी भी, मगर अघोषित पुलिस छावनी के रूप में तब्दील अंबेडकर चैक में ही उनको रोक लिया गया। ऐसे में सर्व आदिवासी समाज के 29 लोगों ने स्वेच्छा से अपनी गिरफ्तारी देते हुए अपनी एकता दिखाई।
आदिवासी नेताओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल को 23 सूत्रीय मांगों का आवेदन सौंपते हुए इंसाफ की मांग भी की। जेल भरो आन्दोलन में आदिवासी नेता बीएस नागेश के साथ प्रेमसाय चैहान, सोमती सिदार, दिलीप पैकरा, कोमलकांत उरांव, आदित्य पैकरा, नागेंद्र सिदार, प्रकाश सिदार, नंफकिशोर पैकरा, कविता नेताम, अमृतमणि परजा, नवीन सिदार, भुवनेश्वर परजा, भोज सिंह, निर्मल परजा, नारायण सिंह सिदार और राजकुमार वसुंधरा प्रमुख रूप से शामिल रहे।