रायगढ़ टॉप न्यूज 28 मई। रायगढ़ जिले कांग्रेस कमेटी की कार्यकरणी सदस्य रिकी पांडे ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा सांसद सरोज पांडे जी द्वारा शराबबंदी को लेकर जो प्रदर्शन किया गया वह सिर्फ वाहवाही लूटने का तरीका है दिखावा है जनता के साथ छल है भाजपा सांसद सरोज पांडे जी शायद यह भूल रही है कि उन्होंने अपने पूर्व में दिए एक बयान में स्वीकार किया था कि यही भाजपा सरकार दोबारा सत्ता में वापसी करेगी तो वह शराबबंदी नहीं करेंगे फिर शराबबंदी का प्रदर्शन करके क्या साबित करना चाहती हैं,एसिर्फ और सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का तरीका है क्योंकि बीजेपी के पास अब और तो कोई मुद्दा है नहीं बस इन्हें येन केन प्रकार प्रदर्शन करना ही आता है। और अगर इन्हें कोई प्रदर्शन ही करना हो तो जनसरोकार से जुड़े मुद्दे महंगाई पर करती, पेट्रोल की कीमत कम करने को करती, लेकिन उन्हें इन सब चीजों से कोई लेना-देना नहीं है
भाजपा का चरित्र ही दोहरा है वह खुद एक ओर शराबबंदी का प्रदर्शन करती है और दूसरी ओर सत्ता वापसी पर बंद भी नहीं करना चाहती l
हमारी भूपेश बघेल सरकार यही चाहती है कि शराबबंदी हो लेकिन नोटबंदी की तरह शराबबंदी नहीं कर सकते, इसलिए योजनाबद्ध तरीके से हमारी भूपेश बघेल सरकार काम कर रही है, शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार ने कमेटी बनाई है और इस कमेटी में भाजपा के विधायक को भी शामिल होने के लिए निवेदन किया था लेकिन शराबबंदी की कमेटी में विपक्ष के विधायक शामिल नहीं हुए आखिर क्यों नहीं हुए? अगर भाजपा की मंशा है शराब बंदी हो तो वे शामिल क्यों नहीं हुए उन्हें इसका जवाब जनता को देना चाहिए क्योंकि उन्हीं की भाजपा सांसद शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं और उनके विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बनी शराबबंदी कमेटी में शामिल नहीं होना चाहते ?अगर नहीं होना चाहते तो क्यों ?आप बताएं सरोज पांडेय जी कब तक दोहरा चरित्र दिखाकर लोगों को गुमराह करती रहेगी । यह बात सोचनीय है। मुद्दाविहीन बीजेपी का शराबबंदी को लेकर बात करना सिर्फ सियासी है और जनता भी इतनी नासमझ नहीं है वह भी इसे चुनाव से जोड़कर देख रही है।रिंकी पांडेय ने कहा कि मुद्दाविहीन टिप्पणियों से भाजपा लोगों के बीच भ्रामक प्रचार न ही करे तो बेहतर होगा।