रायगढ़। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बालिकाओं को बधाई देते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने बेटियों की देश के उज्जवल भविष्य का आधार बताया है। सोशल मंच से जारी संदेश में उन्होंने कहा बेटियों के सपनों को साकार करने, हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करने हेतु सरकार संकल्पित है।
बेटियों का सशक्तिकरण ही विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ का सुदृढ़ निर्माण करेगा। सरकार का मकसद बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर समाज में उन्हें विकास के लिए समान अवसर के साथ सम्मान दिलाना है। हमारी यह प्रतिबद्धता लैंगिक असमानता, शिक्षा सीमाओं, स्कूल छोड़ने, बालिकाओं के स्वास्थ्य की देखभाल, बाल विवाह और लिंग आधारित हिंसा से जूझ रहे समाज में लड़कियों के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों को मिटाने की है।