Raigarh News: रोटरी क्लब रायगढ रॉयल द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट पर तराईमाल में निःशुल्क भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन व शहर की जनता को मिली वॉटर कूलर की सौगात

0
32

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अप्रैल। तराईमाल में विगत दिवस जिले के प्रतिष्ठित एनआर ट्रामा हॉस्पिटल में मेडिकल एसोसिएशन व शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ रायल की अभिनव पहल से भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सरपंच तराईमाल कुमारी लक्ष्मी भगत, पंच पंचराम मालाकार, खीर सागर मालाकार, उपसरपंच घनश्याम मालाकार, पितरु पटेल भाजपा नेता की विशेष उपस्थिति में बेहद खुशनुमा माहौल में किया गया।इस प्रोग्राम को चेयरमैन रोटेरियन संदीप अग्रवाल (सुनिल टायर) ने बहुत ही अच्छे से संपन्न कराया।

चिकित्सक विशेषज्ञ हुए शरीक – – रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ रायल के भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जिले के सुप्रसिद्ध डॉ मनीष बेरीवाल प्रेसिडेंट ( मेडिसिन) डॉ दिनेश कुमार पटेल सेक्रेटरी ( कान नाक गला रोग ) डॉ जी एस अग्रवाल स्टेट प्रेसिडेंट ( मेडिसिन) डॉ भारती पटेल गायनी डॉ ख़ुशबू पटेल गायनी डॉ मधुलिका बेरीवाल गायनी, डॉ पीयूष शुक्ला हड्डी रोग, अजीत पटेल गुर्दा रोग , राकेश पटेल चर्मरोग, डॉ सीमा पटेल, मेडिसिन डॉ शलभ अग्रवाल मेडिसिन, डॉ अनीता कुमारी कान नाक गला, डॉ शिव नायक नेत्र रोग, डॉ स्नेहा चेतवानी दंत रोग, डॉ जयश्री पटेल दंत रोग विशेषज्ञ शामिल हुए।











488 मरीज हुए लाभान्वित – – रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ रायल के आगामी अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत 488 मरीजों की जांच की गई व उनको स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया। जिससे वे लाभान्वित हुए। वहीं जांच परामर्श के बाद सभी लोगों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। साथ ही 48 मरीजों की ईसीजी जांच की गई। वहीं उपस्थित सभी ग्रामीण बंधुओं ने इस स्वास्थ्य शिविर आयोजन की बेहद सराहना की।

शहर के चार स्थानों में वॉटर कूलर की सौगात – – स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के अतिरिक्त क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट जल मिशन योजना के अंतर्गत वाटर कूलर लगाए जाते हैं व रोटेरियन सुशील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में शहर के चार स्थानों में परमानेंट प्रोजेक्ट जल मिशन के नाम से चार वाटर कूलर की स्थापना की गई थी। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए रोटेरियन विजय अग्रवाल ने भी आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी शहर के चार स्थानों में वॉटर कूलर का अनावरण शाम पांच बजे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शशांक रस्तोगी जी के सानिध्य में किया गया । जिसके अंतर्गत इंदिरा स्कूल सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़, रूपेंद्र पटेल हॉस्पिटल रायगढ़ व कोष्टा पारा गर्ल्स स्कूल रायगढ़ व लोचन नगर में विजय अग्रवाल, सुशील रामदास, संदीप नवदुर्गा, आशीष महमिया, राहुल अग्रवाल के विशेष सहयोग से लगाए गए।

इनका रहा योगदान – – वहीं स्वास्थ्य शिविर व वॉटर कूलर स्थापना आयोजन के भव्य आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ रायल के अध्यक्ष रोटे.विजय अग्रवाल क्लब सचिव रोटे मनोज अग्रवाल डीजी विजिट प्रोग्राम चेयरमैन ओमप्रकाश मोदी, चार्टर अध्यक्ष डॉ मनीष बेरीवाल, असिस्टेंट गवर्नर रोटे.सुशील रामदास, मेडिकल कैम्प चेयरमैन संदीप अग्रवाल ( सुनील टायर), पंकज गोयल, संतोष अग्रवाल(युग ) आशीष अरोरा, आशीष महमिया,अशोक गर्ग, अजय जैन, संदीप अग्रवाल, मयंक केडिया, हितेश सुनालिया,मनीष गणगौर, जोगी वर्मा, अंकित अग्रवाल, अजय जिंदल, मुकेश अग्रवाल (नट बोल्ट),अमित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल एआर, गौरव अग्रवाल, रितेश सिंघल, डॉ अरुण केडिया, सुर्या अग्रवाल, मनोज पीडब्ल्यूडी , संतोष माँ मनी सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।इसी तरह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट का कार्यक्रम गैलेक्सी मॉल में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन शशांक रस्तोगी जी,फर्स्ट लेडी रोटेरियन श्रीमती विशाखा रस्तोगी, DGND रोटेरियन अमित जायसवाल,असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन इरफान बुखारी, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विजय अग्रवाल एवं सभी रोटेरियन सदस्यो की गरिमामय उपस्थिती में संपन्न हुई। वहीं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन शशांक रस्तोगी द्वारा क्लब का वार्षिक लेखा जोखा एवं कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया। इसके पाश्चात्य सभी मेंबरों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं बाहर से आये अतिथियों का स्वागत छत्तीसगढ़ी नृत्य द्वारा किया गया।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here