Raigarh News: रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने आयोजित कराया वृहद नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर

0
127

रायगढ़। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल द्वारा नगर के सिद्धेश्वर हॉस्पिटल में वृहद नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा हेतु शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर सहित आस-पास के ग्राम पंचायतों से लगभग 310 लोगों ने पंजीयन कराया था। इस विषय में क्लब के अध्यक्ष रोटे आशीष महमिया ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व से पंजीयन का कार्य किया जा रहा था और आज पर्यंत 310 लोगों ने पंजीयन कराया है। पंजीकृत लोगों के नेत्रों के जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा यह तय किया गया कि 67 मरीज़ों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना पड़ेगा। उन पंजीकृत मरीजों के नेत्रों का ऑपरेशन भी रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल द्वारा अगले तिथि को कराया जाएगा। वर्तमान में डॉक्टरों के परामर्श पर आवश्यकता अनुसार मरीजों को दवाइयों और चश्मों का निशुल्क वितरण क्लब द्वारा किया गया।

शिविर का आरंभ
नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आरंभ भगवान गणेश के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य गण व पदाधिकारी एवं सिद्धेश्वर हॉस्पिटल के चिकित्सक और स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।











क्लब के पदाधिकारियों की रही उपस्थिति
डॉ. मनीष बेरीवाल, ओम प्रकाश मोदी, संदीप अग्रवाल, आशीष महमिया, अंकित अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, आशीष अरोरा, संतोष अग्रवाल, अजय जिंदल, जोगेन्द्र वर्मा, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, अंकित कलानोरिया, सौरभ अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, अशोक गर्ग, संतोष भालोटिया , मनोज अग्रवाल, पंकज गोयल, मुकेश अग्रवाल (आर.एन.बी). अनिल अग्रवाल, उर्मिला मोदी, ज्योति महमिया, ममता भालोटिया,पूनम अरोरा, शिखा अग्रवाल, परिधि अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल, की उपस्थिति रही।इस प्रोग्राम के चेयरमैन रोटे रितेश अग्रवाल एवं रोटे गौरव अग्रवाल के अथक मेहनत से निशुल्क नेत्र जाँच शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। मंच का सफल संचालन रोटे संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया।

ऑपरेशन में इनका रहा विशेष योगदान
सुशील रामदास अग्रवाल, अंकित कलानोरिया, विजय अग्रवाल (एन.आर.),अंकित अग्रवाल, अमित गर्ग, नवनीत अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, संदीप अग्रवाल नवदुर्गा, अशोक गर्ग और गौरव अग्रवाल आदि ने ऑपरेशन में विशेष योगदान दिया।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here