रायगढ़ टॉप न्यूज 20 जुलाई । सामाजिक सेवा के कार्य में समर्पित शहर के रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल ने मिशन मुस्कान के नाम से एक नयी पहल की शुरुवात की है। जिसमें क्लब द्वारा नीलांचन सदन पहाड़मंदिर रोड में बच्चों को खेल कूद सामग्री का वितरण किया। जिससे सभी बच्चों के चेहरे में मुस्कान झलकी। इस प्रोग्राम के चेयरमैन रोटे नारायण अग्रवाल थे । क्लब द्वारा बच्चों को इंडोर खेल कूद सामग्री में कैरम किट , बैडमिंटन किट, लुडो,बाल, चेकर,डॉट एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। वहीं इस प्रोग्राम में रोटेरियन पी डी जी राकेश चतुर्वेदी , रोटेरियन पी डी जी शशि वरवंडकर , रोटेरियन अस्सिटेंट गवर्नर अरुण पटवारी , क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटे विजय अग्रवाल एनआर एवं वर्तमान अध्यक्ष रोटे ओमप्रकाश मोदी, सचिव रोटे संतोष अग्रवाल (युग टीएमटी), रोटे डॉ मनीष बेरीवाल, रोटे सुशील रामदास, रोटे संदीप अग्रवाल (टायर), रोटे आशीष महामिया, रोटे मनोज अग्रवाल, रोटे मनीष गनगौर एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति थी। वहीं मंच का सफल संचालन रोट संदीप अग्रवाल (टायर) द्वारा किया गया ।क्लब द्वारा रायगढ़ शहर में विभिन्न जगहों पर वाटर कूलर की भी स्थापना की है, जिससे कई लोग ठंडे पानी का उपयोग कर रहे हैं। क्लब द्वारा समय-समय पर मेडिकल हेल्थ कैम्प का भी आयोजन किया जाता है। जिससे जरूरत मंद लोगों को फ्री में उपचार एवं निशुल्क दवाई का भी वितरण किया जाता है। मिशन मुस्कान में क्लब द्वारा सभी लोगों के आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम किए जायेंगे, जिससे सभी के चेहरे में मुस्कान रहे।
