Raigarh News: रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने यादगार ढंग से मनाया स्वतंत्रता दिवस पर्व, आजादी का जश्न, एक शाम शहीदों के नाम का भव्य आयोजन

0
127

रायगढ़/ शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने रायगढ़ क्लब संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के विशेष मार्गदर्शन में अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल व कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल सहित सभी सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व को शहर में विविध कार्यक्रम कर यादगार ढंग से मनाया।

तिलक स्कूल में ध्वजारोहण











स्वतंत्रता दिवस के विशेष कार्यक्रम के अन्तर्गत क्लब के सदस्यों ने सर्वप्रथम तिलक स्कूल में सुबह 7.10 बजे स्कूल स्टॉफ सदस्यों की उपस्थित में भारत माता की महाआरती व पुष्प अर्पित कर पार्षद पंकज कंकरवाल ने ध्वजारोहण किया। वहीं स्कूल परिसर भारत माता के जयकारे से गूंजित हो गया। वहीं इस अवसर पर मनोज बेरीवाल, उमेश थवाईत, दिलीप अग्रवाल, मनीष जायसवाल, स्कूल स्टॉफ सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।

रोटरी चौक में शानदार आयोजन

क्लब के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस के यादगार आयोजन के अंतर्गत सुबह नौ बजे स्वतंत्रता संग्राम स्व तोड़ाराम जोगी प्रतिमा के समक्ष स्थित रोटरी चौक में क्लब के कार्यक्रम अध्यक्ष उमेश थवाईत व मनीष जायसवाल के सानिध्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। क्लब अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल के मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर नमन् किया। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने ध्वजारोहण किया व रोटरी चौक भारत माता के जयकारे से गूंजित हो गया।ध्वजारोहण के बाद उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर्व की खुशी में प्रसाद बांटे व बच्चों को बिस्किट व टॉफी तिरंगे झंडे का वितरण किया।

एक शाम शहीदों के नाम 

रोटरी क्लब के सदस्यों ने शाम को पंजरी प्लांट स्थित निगम ऑडिटोरियम में स्वतंत्रता दिवस की संध्या में आजादी का जश्न, एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं आज़ादी का जश्न सुनहरी यादें देश भक्ति गीतों के कार्यक्रम में देश के मो रफी, किशोर कुमार, मुकेश, मो अजीज , स्व पंकज उदास सभी कलाकारो को दी गई। इसके पश्चात सुप्रसिद्ध सिंगर विजय सिंह रॉक स्टार ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों से आडिटोरियम में उपस्थित सैकड़ों लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी तरह सिंगर इबरार अहमद सहित अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाकर यादगार बना दिया। वहीं रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने कस्में वादे गीत सुनाकर व कुमार विश्वास की कविता से सैकड़ों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिए। कलाकार मनीष कंकरवाल ने भी यादगार प्रस्तुति दी।देशभक्ति का यह मनभावन कार्यक्रम रात आठ बजे से रात दस बजे तक अनवरत चलता रहा और सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी,बलबीर सिंह, क्लब अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल व कोषाध्यक्ष मनोज बेरीवाल, नयन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, मनोज जायसवाल, कल्पेश पटेल गिरधर खेमका, विश्वनाथ विनोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मोनू अग्रवाल,विमल मित्तल, अनुपम केडिया, सूरज अग्रवाल , प्रोफेसर रामलाल जी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रकाश मसंद, सुबोध खिरवार राजा टॉक, प्रमोद चरक, रोशन सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here