Raigarh News: मेडि‌कल कॉलेज हॉस्पिटल में रोड सेफ्टी कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
191

रायगढ़/ शहर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में विगत अगस्त को रोड सेफ्टी कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिले के सुप्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी. आर पटेल ने बताया कि पूरे देश में एक से सात अगस्त तक आर्थोपेडिक डॉक्टरों द्वारा बोन एण्ड ज्वाइंट सप्ताह का आयोजन हो रहा है।वहीं इस बार का थीम – रोड सेफ्टी है। वहीं उनका कहना है कि जानकारी के मुताबिक देश में सालाना एक्सीडेन्ट लगभग 50682हो रहे हैं। जिसमें 1,50,785 मौत प्रतिवर्ष, 65 एक्सीडेंट प्रति घंटा, 17 डेथ प्रति घंटा के हिसाब से हो रहा है। और इसमें 15 से 45 साल के उम्र वाले सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।वहीं यह आयोजन मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के आर्थोपेडिक डिपार्टमेन्ट, एनास्थेसिया डिपार्टमेन्ट 3 और आर्थो क्लब रायगढ द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें अस्थि रोग विभाग से डा प्रवीण जांगड़े प्रो एवं ओएचडी ) डॉ अजय पटेल, दुष्यन्त सोनी, डॉ सुमित गुप्ता, डॉ किशोर पटेल, डॉ नीरज पैकरा उपस्थित रहे। वहीं डॉ. प्रवीण जांगड़े ने स्वागत भाषण दिया और डॉ रूपेश गेहानी द्वारा मंच संचालन किया गया व डॉ. लक्ष्मीनारायण सोनी द्वारा रोड सेफ्टी में पेपर प्रजेंटेशन किया गया।

सीपीआर की दी गई जानकारी – – वहीं निश्चेतना विभाग से डॉ ए एम लकड़ा एचओडी) डॉ निधि असाटी, डॉ लेस पटेल, डॉ सीबी पैंकरा, डॉ नवनीत काशी, डॉ अमितेश पांडे उपस्थित रहे। वहीं डॉ लकडा द्वारा सी पी आर का प्रायोगिक पहलू दिखाया गया। वहीं निधि असाटी ने सी पी आर पर पेपर प्रेजेंट किया। वहीं आर्थो क्लब रायगढ़ से डॉ एस सी अवस्थी सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन, बी आर पटेल (प्रदेश अध्यक्ष अस्थिरोग संघ) डॉ आरके गुप्ता, डॉ दिनेश पटेल, डॉ डोलेश्वर पटेल, डॉ आकाश पंडा उपस्थित रहे।











कानून व्यवस्था भी जरुरी है – – वहीं डॉ अवस्थी ने अपने उद्बोधन में रोड सेफ्टी हुए – स्पीड में लगाम, वाहनों की रखरखाव पर जोर दिये और कहा इसको कन्ट्रोल करने कानून व्यवस्था होनी चाहिए। इसी तरह डीन डॉ पी एम लुका ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए और उसके लिये मेडिकल कॉलेज हमेशा तैयार है।

डॉ बीआर पटेल ने दिया धन्यवाद – – वहीं कार्यक्रम में डॉ मनोज मिंज (एमएस) की विशेष उपस्थिति रही उन्होंने भी रोड टैफिक के नियम पालन पर जोर दिया व डॉ सिद्धार्थ सिन्हा फिजियो का व्यस्था पर विशेष सहयोग रहा। वहीं अंत में डॉ बी आर पटेल ने सभी प्रशिक्षार्थी एवं स्पीकर, श्रोता सभी को कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद दिए।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here